जमशेदपुर. तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु एसोसिएशन की ओर से खेलो इंडिया अस्मिता वुशु सिटी लीग का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी विकास सिंह, अभिषेक शर्मा (विद्यालय की प्राचार्या), कृष्णा मोदक, ईस्ट सिंहभूम वुशु एसोसिएशन के महासचिव गोकुलानंद मिश्रा, धनंजय शुक्ला (बुद्धिजीवी मंच), राजेश शुक्ला, राजेश सिंह तथा वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट शिवेंद्र नाथ दुबे ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में जमशेदपुर के विभिन्न क्लबों और विद्यालयों के कुल 210 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार तथा ईस्ट सिंहभूम जिला वुशु संघ के पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही. अस्मिता लीग का उद्देश्य देशभर की महिला खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है. उनमें आत्मविश्वास का संचार करना तथा खेलों में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है. यह प्रतियोगिता युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है. वुशु सहित अन्य खेल को इसमें शामिल किया गया है. जिससे महिला खिलाड़ियों को खेलों में सशक्त बनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

