जमशेदपुर. शहर के युवा धनुर्धर विष्णु चौधरी ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किये. बर्मामाइंस के रहने वाले विष्णु चौधरी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रिकर्व वक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. विष्णु ने फाइनल में हमवतन राहुल को मात दी. वहीं, मिक्स वर्ग में विष्णु ने अपनी जोड़ीदार के साथ मिलकर रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की. वहीं, विष्णु ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को टीम वर्ग में भी स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय टीम ने फाइनल में चाइनीज ताइपले जैसी मजबूत प्रतिद्वंदी को 5-2 से शिकस्त दी. इसमें विष्णु का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. भारतीय टीम में विष्णु चौधरी के अलावा, गोल्डी मिश्रा व राहुल शामिल थे. बर्मामाइंस एटीसी में कोच रोहित कुमार से खेल का गुर सिखने वाले विष्णु का 25 फरवरी को शहर आगमन पर रोड शो किया जायेगा और विभिन्न तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर के कोच, कैडेट व खेलप्रेमी उनका जोरदार स्वागत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है