दीघा में इंटरनेशल ऑर्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Jamshedpur News :
बीरेंद्र मेमोरियल कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन, दीघा के तत्वावधान में दीघा में इंटरनेशल ऑर्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 मार्च तक किया गया. जिसमें परसुडीह मोनालिसा द आर्ट के निदेशक राजू मुखर्जी को सीनियर डिवीजन में बेस्ट पेंटिंग का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं दूसरी ओर मोनालिसा द आर्ट के 18 बच्चों को भी अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. परसुडीह मोनालिसा द आर्ट के निदेशक राजू मुखर्जी ने बताया कि दीघा में तीन दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के अलावे नेपाल, श्रीलंका, इजराइल समेत अलग-अलग देशों के कुल 120 पेंटर ने भाग लिया था. तीन दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में कई कैटेगरी बनायी गयी था. जिसमें बच्चों ने अलग-अलग थीम पर पेंटिंग बनायी. इसके अलावे उनकी दो पेंटिंग का चयन प्रदर्शनी के लिए भी किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 3500 रुपये की इंट्री फीस भी तय की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

