जमशेदपुर. घोड़ाबांधा स्थित एलीट जिम में 12 अक्तूबर को आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान 44-55 किलोग्राम, 55–65 किलोग्राम, 65–75 किलोग्राम, 75–85 किलोग्राम, 85 किलोग्राम सहित पांच वर्गों में स्पर्धाएं होंगी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को चैंपियन ऑफ चैंपियंस के खिताब से नवाजा जायेगा. प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर एक बैठक रविवार को टेल्को में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एसके तोमर ने की. बैठक में रोहन तोमर, कोषाध्यक्ष चरणजीत कौर, ए कुमार, संस्कार पांडे, अंश सिंह, अशोक मुंडा, अमर प्रीत सिंह, पृथ्वी और राहुल उपस्थित रहे. नि:शुल्क रूप आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए 7903654405 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

