जमशेदपुर. विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र की ओर से चाईबासा के द्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दस अगस्त को क्षेत्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर के आकाश महतो व निखिल पूर्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में बिहार एवं झारखंड के तीरंदाजी के भाग लिया. आकाश व निखिल ने पदक जीतने के साथ ही अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल कर ली है. अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र में होगी. पदक जीतने वाले दोनों खिलाड़ियों को विद्यालय के प्राचार्य व अन्य लोगों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

