जमशेदपुर. आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) की शुरुआत दो अक्तूबर से नयी दिल्ली में होगी. 12 अक्तूबर तक चलने वाली इस लीग में हिस्सा लेने के लिए टाटा स्टील की टीम ‘ चेरो आर्चर्स’ पूरी तरह से तैयार है. चेरो आर्चर्स का पहला मैच दो अक्तूबर को चोल फिक्स के साथ होगा. चेरो आर्चर्स की टीम में मैथियास फुलर्टन (कम्पाउंड), कैथरीना बाउर (रिकर्व), अतनु दास (रिकर्व), राहुल (रिकर्व), प्रथिका प्रदीप (कंपाउंड), साहिल राजेश (कंपाउंड), मदाला हमसिनी (कंपाउंड) व कुकुम मोहोद (रिकर्व) शामिल है. टीम की कोच पूर्णिमा महतो हैं. वहीं, टीम का नेतृत्व टाटा आर्चरी एकेडमी के पूर्व कैडेट अतनु दास करेंगे. दो अक्तूबर को चेरो आर्चर्स का किट लॉन्च किया जायेगा. लीग के सभी मैचों का प्रसारण सोनी लिव पर किया जायेगा. चेरो आर्चर्स का कार्यक्रम 2 अक्टूबर | 20:45 – बनाम चोल चिफ़्स 3 अक्टूबर | 20:22 – बनाम काकातीय नाइट्स 4 अक्टूबर | 20:59 – बनाम माइटी मराठाज 5 अक्टूबर | 20:22 – बनाम पृथ्वीराज योद्धाज 6 अक्टूबर | 20:59 – बनाम राजपूताना रॉयल्स 7 अक्टूबर | 19:45 – बनाम माइटी मराठाज 8 अक्टूबर | 20:22 – बनाम चोल चिफ़्स 9 अक्टूबर | 20:22 – बनाम काकातीय नाइट्स 10 अक्टूबर | 20:22 – बनाम पृथ्वीराज योद्धाज 11 अक्टूबर | 19:45 – बनाम राजपूताना रॉयल्स 12 अक्टूबर | 19:45 से आगे – सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल (सभी मैच सोनी लिव पर लाइव प्रसारित होंगे)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

