जमशेदपुर. नयी दिल्ली में चल रही आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) के तीसरे दिन झारखंड की टीम चेरो आर्चर्स का प्रदर्शन फीका रहा. टाटा स्टील के स्वामित्व वाली टीम चेरो आर्चर्स को अपने तीसरे मुकाबले में माइटी मराठाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार का अंतर 5-3 रहा. तीन मैचों में चेरो आर्चर्स को एक मुकाबले में जीत मिली है. वहीं, दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. दिन के अन्य मुकाबले में पृथ्वीराज योद्धाज ने काकातिया नाइट्स को शूट-ऑफ में हराया. वहीं, राजपूताना रॉयल्स ने चोला चीफ्स को 6-0 से करारी शिकस्त दी. रविवार को चेरो आर्चर्स की टीम का सामना पृथ्वीराज योद्धाज से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

