जमशेदपुर. करेला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) में बुधवार को तीसरी एपीआयर नायर मेमोरियल इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में केपीएस कदमा विजेता, केएसएमएस उपविजेता व केपीएस बर्मामाइंस की टीम तीसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग में केएसएमएस चैंपियन बना. केपीएस बर्मामाइंस उपविजेता व काव्यप्ता ग्लोबल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा. बालक वर्ग में आनंद व बालिका वर्ग में खुशी को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद शरद चन्द्रन (डायरेक्टर, केरल पब्लिक स्कूल्स) विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर टीके सुकुमारन (ट्रस्टी केएसएमएस), के मुरलीधरण (अध्यक्ष), नंदनी शुक्ला (प्राचार्या), एएल अब्राहम, रीना बनर्जी, सुजाता सिंह (उप प्राचार्य), वृंदा सुरेश (रजिस्ट्रार), खेल शिक्षक, दीपक जगन, शहबाज खान, निहाल व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

