जमशेदपुर. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मानगो स्थित एपीजेए कलाम हाई स्कूल में आठ सितंबर को शहर के आठ खेल शिक्षकों को एपीआर नायर एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किया जायेगा. सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पिछले तीन वर्षों से आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में चुने गये आठ खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है. सम्मानित होने वाले खेल शिक्षकों में विवेक शर्मा (टाटा स्टील खेल विभाग) , अजहर हुसैन उर्फ टीपू (सेंट मेरीज हिंदी), रवि (केपीएस), अनिता (केपीएस मानगो), प्रतिमा (एसएस एकेडमी), शर्मिष्ठा रॉय ( योग प्रशिक्षक), चंदन कुमार प्रसाद (शतरंज कोच), रोहित सिंह (फुटबॉल) शामिल है. उक्त जानकारी मंगलवार को मानगो में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने दी. मौके पर ताहिर हुसैन व अन्य लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि अमन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एपीआर नायर एक्सीलेंस अवॉर्ड के अलावा, छात्रों को एपीआर नायर छात्रवृति, एपीआर नायर खेलकूद प्रतियोगिता, एपीआर नायर प्रतिभा सम्मान व एपीआर नायर यूथ डवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

