-बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 28 लाख रुपये की जरूरत, झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी से मिली 8 लाख 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद
-शहरवासी आर्थिक सहयोग के लिए परिजन के मोबाइल नंबर 6201279372 ( गूगल पे नंबर नंबर, प्रसन्नजीत ) पर संपर्क कर सकते हैं. वरीय संवाददाता ,जमशेदपुरसाकची ह्यूम पाइप बस्ती इंदिरा नगर निवासी अजय कुमार के पुत्र सौरभ हलदर ( उम्र 19 ) ब्लड कैंसर से पीड़ित है. कोलकाता के सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एवं अनुसंधान संस्थान में सौरभ हलदर का इलाज चल रहा हैं. मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाने वाले पिता आर्थिक तंगी से जूझने को विवश हैं. अपने स्तर से इलाज पर अब तक चार लाख से ज्यादा रुपये का कर्ज लेकर इलाज करा चुके हैं. अब उनके पास पैसे नहीं है. अब लोग कर्ज देने से भी कतरा रहे हैं. उन्होंने शहरवासियों से बेटे के इलाज में मदद की गुहार लगायी है.
चिकित्सा पर खर्च 40 लाख रुपये का खर्च
कोलकाता के सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एवं अनुसंधान संस्थान ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट (अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण) सहित आवश्यक चिकित्सा पर खर्च 40 लाख रुपये का खर्च बताया है. मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी से 8 लाख 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली. पूर्व में प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने पर लगभग 49 हजार रुपये का सहयोग शहरवासियों ने किया था. अब उनके पास पैसे नहीं है. अब पुत्र का आगे का इलाज के लिए लगभग 28 लाख रुपये की जरूरत है. ताकि बोन मैरो ट्रांसप्लांट (अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण) सहित आवश्यक चिकित्सा कराया जा सके.बेटे को बचाने के लिए मां, पिता ने लगायी लाेगों से मदद की गुहार
बेटे का इलाज नहीं हुआ तो उसे खो देंगे. पिता अजय कुमार ने बताया कि घर की माली हालत बहुत ही खराब है. मेरे पास जो कुछ भी जमा राशि थी, वह खर्च हो चुकी है. अब लोग कर्ज देने से भी कतरा रहे हैं. उन्होंने शहरवासियों से बेटे के इलाज में मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने जिले वासियों से कैंसर पीडि़त पुत्र के इलाज में सहयोग करने के लिए मोबाइल नंबर 6201279372 ( गूगल पे नंबर नंबर, प्रसन्नजीत ) जारी किया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

