डोंगल के जरिये वाई-फाई जनरेट कर इंटरनेट का करता था इस्तेमाल
Jamshedpur News :
यूपी का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया, अमलतास सिटी के भूमिहार मेंशन में छिपकर रह रहा था, वहां से एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. हालांकि, ये दोनों मोबाइल खाली थे और इनमें सिम कार्ड नहीं लगे थे. इसके अलावा, पुलिस को एक डोंगल भी मिला है. पुलिस का मानना है कि अनुज मोबाइल को डोंगल के जरिये वाई-फाई जनरेट कर इंटरनेट कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर रहा था. इंटरनेट कॉलिंग का उपयोग करने से अनुज अपनी लोकेशन छिपाने में सफल रहा, क्योंकि इस माध्यम से कॉलिंग करने पर मोबाइल नेटवर्क के जरिये सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालना मुश्किल होता है. यह दर्शाता है कि अनुज पूरी सतर्कता बरतते हुए भूमिहार मेंशन में छिपा हुआ था और अपनी पहचान व स्थान की जानकारी को गुप्त रखने के लिए मोबाइल में सिम कार्ड का उपयोग नहीं कर रहा था. पुलिस ने मौके से जब्त किये गये सभी सामानों को कोर्ट में जमा करा दिया है. अब कोर्ट के आदेश के बाद जब्त हथियार और अन्य वस्तुओं को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) जांच के लिए भेजा जायेगा.अनुज को आश्रय देने वालों की तलाश तेज
पुलिस ने यूपी के शूटर अनुज कनौजिया को गोविंदपुर में शरण देने वालों की तलाश शुरू कर दी है. इस क्रम में पुलिस ने शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह और उसके करीबियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है. जांच के दौरान चिंटू सिंह के करीबी प्रभात रंजन की भी खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने प्रभात रंजन की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. सूत्रों के अनुसार, प्रभात रंजन और चिंटू सिंह के बीच गहरे संबंध थे और वे जमीन के कारोबार में साझेदार भी थे.इसके अलावा, पुलिस ने चिंटू सिंह के घर पर भी छापेमारी की, लेकिन हर बार की तरह वहां सिर्फ उसकी पत्नी ही थी. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जिसमें जमशेदपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के कई स्थान भी शामिल हैं.
भूमिहार मेंशन के ऑफिस से बरामद रजिस्टर में मिले कई नाम
भूमिहार मेंशन में बने ऑफिस से पुलिस को एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें कई जमीनों का ब्यौरा दर्ज है. इसमें विभिन्न संपत्तियों की लोकेशन और संबंधित व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं. इसके अलावा, कुछ नामों के साथ एडवांस राशि का भी उल्लेख किया गया है.रजिस्टर से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, लेकिन इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोविंदपुर और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
राहुल से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस फिलहाल राहुल नामक युवक से पूछताछ कर रही है. जांच के दौरान यह सामने आया है कि राहुल को यह तो पता था कि अनुज कनौजिया एक अपराधी है, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि अनुज यूपी का फरार इनामी अपराधी है. राहुल केवल शशि शेखर उर्फ चिंटू सिंह के कहने पर अनुज के पास जाकर उसका काम करता था. भूमिहार मेंशन की जमीन की जांच शुरूअमलतास सिटी में स्थित भूमिहार मेंशन की जमीन की जांच विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गयी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस जमीन की जांच को लेकर एसडीओ और सीओ को पत्राचार किया है और उनसे विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है. सूत्रों के अनुसार, गोविंदपुर पुलिस ने अस्थायी रूप से भूमिहार मेंशन को सील कर दिया है. यदि कोई जांच टीम आती है, तो उसे जांच के लिए भवन को खोलने की अनुमति दी जायेगी. हालांकि, जमीन से संबंधित दस्तावेजों की पुष्टि होने के बाद इसे पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया जायेगा. अवैध रूप से बनी होने की पुष्टि होने पर भूमिहार मेंशन को ध्वस्त भी किया जायेगा. पुलिस प्रशासन इस मामले में हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

