जमशेदपुर. चर्च स्कूल, बेल्डीह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में सफायर हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, एमरल्ड हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब मिला. सब जूनियर बालक व बालिक वर्ग में क्रमश: नेहल कुमार व श्रद्धा बेस्ट एथलीट बने, जूनियर बालक वर्ग में फराज इमाम, जूनियर बालिका वर्ग में श्रुति महतो को बेस्ट एथलीट चुना गया. सीनियर बालक वर्ग में तन्मय पांडे और सीनियर बालिका वर्ग में शीतल कुमारी को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. सुपर बालक वर्ग में अमीत मुखी व सुपर बालिका वर्ग में रिशिका सिंह को बेस्ट एथलीट चुना गया. मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रंजीत कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में कृपाल सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक मौजूद थे. समापन समारोह में उप पुलिस अधीक्षक सीसीआर मनोज कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार दास, विल्सन चल्लम ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. उप-प्राचार्या एस्थर मोहंती ने स्वागत भाषण दिया. धन्यवाद ज्ञापन प्रोमीला जोशुआ ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने खेल शिक्षक अशफाक अहमद ने अपना ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. पहली बार प्राइमरी व हाई स्कूल दोनों वर्गों का खेलकूद एक साथ आयोजित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

