28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur Crime News : चालक हत्याकांड में पुलिस ने बस संचालक व चालकों से की पूछताछ

Jamshedpur Crime News : साकची मिनी बस स्टैंड में चक्रधरपुर वार्ड नंबर-7 ग्वाला पट्टी निवासी विक्की महतो की हत्या के मामले में गुरुवार की शाम पुलिस ने मिनी बस के संचालक और चालकों से पूछताछ की.

Jamshedpur Crime News :

साकची मिनी बस स्टैंड में चक्रधरपुर वार्ड नंबर-7 ग्वाला पट्टी निवासी विक्की महतो की हत्या के मामले में गुरुवार की शाम पुलिस ने मिनी बस के संचालक और चालकों से पूछताछ की. हत्याकांड का अभियुक्त पगला उर्फ उड़िया फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मालूम हो कि गत सोमवर की रात साकची मिनी बस स्टैंड में चक्रधरपुर वार्ड नंबर-7 ग्वाला पट्टी निवासी विक्की महतो की हत्या कर दी गयी थी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया था. इस मामले में मृतक के पिता बिरजू महतो ने साकची थाना में उड़िया उर्फ पगला समेत अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

गोलमुरी : मोबाइल और सामान की चोरी

Jamshedpur Crime News : बागबेड़ा के रहने वाले मनु मुर्मू ने गोलमुरी थाना में अभिनंदन यादव के खिलाफ ईस्ट कार्ड हब से मोबाइल और करीब 80 हजार रुपये के सामान की चोरी करने का केस दर्ज कराया है. मामला 27 मई 2024 का है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उसी कंपनी में काम करता था. उसी दौरान उसने चोरी की और मौके से फरार हो गया. प्रारंभ में कंपनी की ओर से उसे खोजने का प्रयास किया गया. जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो केस दर्ज किया गया है.

सुंदरनगर : ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

Jamshedpur Crime News :

सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडुंगरी के पास ट्रक संख्या (जेएच-05एएच-5855) की चपेट में आने से नीलडुंगरी निवासी पीतम हांसदा की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना बुधवार की है. इस मामले में पीतम हांसदा की पत्नी देवल हांसदा ने ट्रक के चालक राजीव यादव के खिलाफ केस किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीतम नीलडुंगरी के पास पैदल सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को राजीव यादव को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पीतम पेशे से मजदूरी करने का काम करता था.

मकदमपुर में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद

Jamshedpur Crime News :

जमशेदपुर. परसुडीह के मकदमपुर में दो पक्षों में जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया. गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग जमीन को अपना बता रहे थे. साथ ही दस्तावेज भी होने की बात कह रहे थे. सूचना मिलने के बाद परसुडीह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को शांत कराया. उक्त विवादित जमीन का मामला अंचल कार्यालय के पास भी पहुंचा है.

सोनारी : चिटफंड के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Jamshedpur Crime News :

सोनारी पुलिस ने चिटफंड कंपनी के नाम पर रुपये की ठगी के आरोपी रीता चक्रवर्ती के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2021 को रीता चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार रीता चक्रवर्ती के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निर्गत था. एक माह के अंदर रीता चक्रवर्ती ने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें