10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के अजिताभ ने लिखी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बॉयोग्राफी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी, भेंट की पुस्तक

जमशेदपुर के अजिताभ बोस ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बायोग्राफी लिखी है. पुस्तक 'द कपिल शर्मा स्टोरी' के जारी होते ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया है. द कपिल शर्मा के सेट पर अजिताभ बोस ने कपिल शर्मा को पुस्तक भेंट की है.

Jharkhand News (जमशेदपुर) : कॉमेडी किंग कपिल शर्मा देशभर के हर घर का जाना-माना नाम है. अब उनका मजबूत नाता जमशेदपुर से भी जुड़ गया है. जमशेदपुर के लोकप्रिय युवा लेखक अजिताभ बोस ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की पहली बायोग्राफी लिखने का गौरव प्राप्त किया है. अजिताभ बोस द्वारा लिखी गयी कपिल शर्मा की पहली बायोग्राफी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी’ इस हफ्ते जारी होते ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया है. बायोग्राफी कपिल शर्मा के फैंस के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता मिल रही है. अमेजन पर जारी होते ही शुरुआती 1000 प्रतियां बिक गयी. वहीं, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है.

कपिल शर्मा के बायोग्राफी को मिल रही लोकप्रियता से उत्साहित लेखक अजिताभ बोस बताते हैं कि पंजाब के छोटे से शहर से निकलकर कपिल शर्मा ने जिस तरह मुकाम हासिल किया, वह समूची कहानी बेहद प्रेरक है. स्कूल के समय से ही वह टीवी पर कपिल शर्मा को देखते रहे हैं. उनकी कहानी ने मुझे हमेशा बेहद प्रेरित किया. कपिल शर्मा की प्रेरक कहानी से देश को रूबरू कराने के मकसद से द कपिल शर्मा स्टोरी लिखने को सोचा और पिछले 4 साल की मेहनत आज सफल होती दिख रही है. जब किताब को इतना प्यार मिल रहा है.

कपिल शर्मा की बायोग्राफी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी’ पर अजिताभ पिछले चार सालों से रिसर्च कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा का हर शो देखा और उनसे जुड़े लोगों से जानकारियां जुटायी. इस सिलसिले में अजिताभ वर्ष 2019 में कपिल शर्मा के टीम से भी मिले थे.

Also Read: जमशेदपुर में बुजुर्गों को निशाने पर ले रहा साइबर क्रिमिनल्स, बैंक हॉलिडे के दिन आसानी से करता ट्रांजेक्शन

बायोग्राफी द कपिल शर्मा स्टोरी के बारे में पता चलने पर अजिताभ को द कपिल शर्मा शो के सेट पर बुलाया गया. वहां उन्होंने कपिल शर्मा को उनकी बायोग्राफी भेंट की. इस दौरान हिंदी फिल्म बेट बॉटम फिल्म के प्रोमोशन के लिए शो पर आये अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी से भी मिले. इस बीच अजिताभ को द कपिल शर्मा स्टोरी लिखने की समूची कहानी बताते का मौका मिला. शो 21 अगस्त, 2021 को सोनी चैनल पर प्रसारित होगा.

कपिल शर्मा की बायोग्राफी द कपिल शर्मा स्टोरी को अजिताभ ने लिखा है, वहीं, इसे धर्मेंद्र ने इसे फॉरवर्ड किया है. किताब में अर्चना पूरन सिंह, सोनू सूद, कीकू शारदा, सुमोना, श्रुति सेठ ने भी अपने अनुभव अपने शब्दों में लिखा है. इससे पहले अजिताभ सुपरस्टार शाहरूख खान की फैन स्टोरी इन लव विथ शाहरूख खान लिखकर शाहरूख खान से प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं. वहीं, वह यू-ट्यूब स्टार्स ऑफ इंडिया जैसे लोकप्रिय किताबें समेत कुल 9 किताबें लिख चुके हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें