सिंहभूम चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से की मुलाकात
कोल्हान में रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों के निर्माण की संभावना तलाशने की अपील की
Jamshedpur News :
रांची में 19-20 अप्रैल को वायुसेना द्वारा एयर-शो और सितंबर माह में पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दी. इस मुलाकात में चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान क्षेत्र में रक्षा उद्योग की स्थापना की मांग की. संजय सेठ ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रक्षा उत्पादों का निर्माण बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. यदि रक्षा उत्पादों का निर्माण जमशेदपुर में होता है, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. इसके साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्रालय (उत्पाद) के सचिव संजीव कुमार से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस दिशा में चेंबर के साथ एक वेबिनार या मीटिंग का आयोजन करेगा, जिससे कोल्हान के उद्यमियों को रक्षा क्षेत्र से जुड़ी नई संभावनाओं की जानकारी दी जा सके. सचिव ने रक्षा मंत्रालय के लगभग 38,000 उत्पादों की सूची साझा की. मूनका ने कहा कि यदि रक्षा मंत्रालय इस दिशा में कदम बढ़ाता है, तो चेंबर इसमें अपनी पूर्ण सहभागिता करेगा और एक साफ औद्योगिक वातावरण उपलब्ध करायेगा. प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा एवं अंशुल रिंगसिया शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

