जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और कदमा स्थित फ्लैट लेट ग्राउंड में रविवार को एआइएफएफ अंडर-15 जूनियर लीग के फाइनल राउंड के दो रोमांचक मैच खेले गये. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये ग्रुप-ए के मैच में बेंगलुरु की टीम ने रिलायंस फाउंडेशन यंग चैंप्स को 5-1 से हराकर फाइनल राउंड के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में ईस्ट बंगाल की टीम ने आरकेएम फुटबॉल एकेडमी को 8-1 से मात देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया. फ्लैट लेट, कदमा में खेले गये ग्रुप बी के मैच में मुंबई सिटी एफसी की टीम ने एफसी गोवा को 5-0 से मात दी. इस मैदान में खेले गये दूसरे मैच में मोहन बगान सुपर जायंट्स की टीम ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को 2-1 से हराया. सोमवार को ग्रुप-सी के एक महत्वपूर्ण मैच में मेजबान जेएफसी का सामना मिनर्वा अकादमी से होगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है