जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी के प्रांगण में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की मेजबानी में आयोजित 12 दिवसीय एआइएफएफ सी लाइसेंस कोर्स रविवार को संपन्न हो गया. कैंप में पूरे राज्य भर के 24 कोच ने हिस्सा लिया. इसमें दो महिला कोच भी शामिल है. ग्रासरुट फुटबॉल को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कोर्स में एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन के गाइड लाइन का अनुपालन किया गया. जेएफसी ग्रासरुट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने कोर्स के दौरान इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभायी. सी लाइसेंस कोर्स में शामिल सभी कोच इससे पूर्व में एआइएफएफ के डी लाइसेंस कोर्स को पूरा कर चुके हैं. सी लाइसेंस कोर्स के दौरान कोचों की परीक्षा भी हुई. इसका रिजल्ट एक महीने के अंदर जारी किया जायेगा. मौके पर जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है