29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : 20 करोड़ रुपये गबन का आरोप, 108 में 32 दुकानें जेएसबीसीएल ने बेबेल से लिया वापस

Jamshedpur News : 20 करोड़ रुपये गबन के आरोप में उत्पाद विभाग द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी बेबेल टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी को हटा दिया गया है. ठेका रद्द किये जाने के बाद विभाग द्वारा उनसे दुकानें वापस ली जा रही है.

उत्पाद विभाग ने बेबेल कंपनी का ठेका किया रद्द

हस्तांतरण में नहीं सहयोग कर रही कंपनी प्रबंधन

Jamshedpur News :

20 करोड़ रुपये गबन के आरोप में उत्पाद विभाग द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी बेबेल टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी को हटा दिया गया है. ठेका रद्द किये जाने के बाद विभाग द्वारा उनसे दुकानें वापस ली जा रही है. हालांकि कंपनी प्रबंधन द्वारा इसमें सहयोग नहीं किया जा रहा है. दुकानों का हिसाब-किताब विभाग द्वारा लिया जा रहा है. लेकिन इस दौरान बेबेल कंपनी के पदाधिकारी मौजूद नहीं रह रहे हैं. कंपनी के इस असयगोत्मक रवैये को देखते हुये विभाग द्वारा उत्पाद आयुक्त व सचिव को पत्र लिखा गया है. उत्पाद विभाग द्वारा अबतक जिला के 32 शराब दुकानों को हैंडओवर ले लिया गया है. जिला में कुल 108 शराब दुकान है. शराब दुकान को बंद ना करना पड़े, इसके लिये वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों में से कुछ की छंटनी की जा रही है. वर्तमान में एक दुकान में चार कर्मचारी को रखा जा रहा है. जिसका वेतन जेएसबीसीएल ( झारखंड स्टेट बेबरेज कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा किया जायेगा. आगामी दो माह तक जेएसबीसीएल द्वारा कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जायेगा. आगामी एक अगस्त से शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में चला जायेगा. जिसके बाद लाइसेंसधारी द्वारा शराब दुकान का रख-रखाव किया जायेगा.

चार टीमें गठित

बेबेल कंपनी का ठेका रद्द किये जाने के बाद सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा दुकान का हिसाब-किताब हैंडओवर करने के लिए चार अलग-अगल टीमें बनायी गयी है. टीम में उत्पाद निरीक्षक के अलावा विभाग का ऑडिटर, जेएसबीसीएल की ओर से एक ऑडिटर के अलावा कंपनी के पदाधिकारी को रखा गया है. लेकिन कंपनी के अधिकारी हैंडओवर के दौरान उपस्थित नहीं रह रहे हैं.

क्या है मामला

वर्ष 2023 में विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम में शराब दुकान की संचालन का जिम्मा प्लेसमेंट एजेंसी बेबेल टेक्नोलॉजी प्रा. लि. को दिया गया था. विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों का ऑडिट किया जाने पर उसमें 20 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पायी गयी. जिसके बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुये बेले कंपनी का ठेका रद्द कर दिया. जानकारी के अनुसार झारखंड में शराब घोटाला की जांच एसीबी द्वारा की जा रही है.

कोट…

विभाग द्वारा बेबेल कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया है. अब उनसे दुकानें हैंडओवर ली जा रही है. अबतक 32 दुकानों को हैंडओवर ले लिया गया है. लेकिन बेबेल कंपनी के अधिकारी द्वारा हैंडओवर में सहयोग नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में आयुक्त व सचिव को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है.

अजय कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्त, जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel