कार्यपालक अभियंता और अकाउंटेंट पर आरोप, डीसी ने डीडीसी को सौंपी जांच
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में नया आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के एग्रिमेंट के नाम पर आठ फीसदी कमीशन मांगने का मामला सामने आया है. आरोप भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता (इइ) लालजीत राम और अकाउंटेंट शंभू राम पर लगा है. शिकायतकर्ता राकेश अग्रवाल, जो चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि हैं, ने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से 2024-25 के लिए जारी टेंडर (एनआईटी-14, 15 और 18) में काम तो मिल गया, लेकिन एग्रिमेंट के लिए आठ फीसदी राशि मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि राशि नहीं देने पर न तो एकरारनामा हो रहा है और न ही काम शुरू करने दिया जा रहा है. राकेश अग्रवाल ने इस संबंध में डीसी कर्ण सत्यार्थी को लिखित शिकायत दी है. साथ ही उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री, राज्यपाल, महालेखाकार, भवन निर्माण सचिव और अभियंता प्रमुख को भी दी है.डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. जांच की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेंद्र पासवान को सौंपी गयी है. हालांकि शिकायत पत्र में गड़बड़ी भी सामने आयी है. आवेदन पर तारीख 17 जुलाई 2027 अंकित है, जबकि डीसी कार्यालय में इसकी प्राप्ति 19 जुलाई 2025 दर्ज है.
वर्जन…
भवन निर्माण विभाग के द्वारा किये गये टेंडर में (एनआइटी 14, 15 व 18 में ) जिले में नया आंगनबाड़ी केंद्र बनाने में ठेकेदार से 8 फीसदी राशि मांगने का आरोप निराधार है. ऐसे किसी ठेकेदार को नहीं जानता हूं और उस नाम के ठेकेदार को टेंडर से काम मिला है.लालजीत राम, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पूर्वी
सिंहभूम
.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

