गोलमुरी थाना में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Jamshedpur News :
गोलमुरी थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर-7 में सीसीटीवी कैमरा लगाने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. घायल केएस प्रकाश राव गंभीर हालत में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले में घायल की पत्नी के. जया ने गोलमुरी थाना में रोहन सिंह, जोध सिंह, जोध सिंह की पत्नी और अमन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, केएस प्रकाश राव ने कुछ दिन पहले अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया था. इसी दौरान रोहन और उसके भाई का किसी अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ, जिसकी रिकॉर्डिंग कैमरे में कैद हो गयी. हालांकि न तो रिकॉर्डिंग किसी को दी गयी थी और न ही मांगी गयी थी, फिर भी रोहन और उसके परिवार को शक था कि वीडियो बाहर भेजा गया है. इसी संदेह के चलते आरोपियों ने 26 अप्रैल को केएस प्रकाश राव से कैमरा लगाने का कारण पूछा और विवाद के दौरान उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. बाद में घायल अवस्था में उन्हें घसीटते हुए मारपीट की गयी. जिससे उनके सिर, पसली और पेट में गंभीर चोटें आयी हैं.के. जया ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपी बस्ती में दहशत फैलाते हैं, जिससे महिलाओं का सड़क पर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

