ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशे की हुई पुष्टि, बाइक जब्त
Jamshedpur News :
ट्रैफिक पुलिस ने रविवार की शाम बिष्टुपुर गोलचक्कर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे एक युवक को रोका. उससे बिना हेलमेट वाहन चलाने के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही थी, इस दौरान युवक भड़क गया, उसने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. वर्दी उतरवा देने तक की धमकी देने लगा. इसके बाद जवान उसे बिष्टुपुर थाना ले गये, जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान पाया गया कि वह नशे में था. इसके बाद प्रक्रिया पूरी करते हुए उसकी बाइक जब्त कर ली गयी. पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक कुमार बताया. वह एस टाइप मोड़ हाउसिंग कॉलोनी आदित्यपुर का रहने वाला है. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी श्रीनिरज ने बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने की वजह से बाइक चालक को रोका गया था, लेकिन जब पुलिस ने उसे जुर्माना देने की बात कही तो वह पुलिस के साथ ही बदसलूकी करने लगा. जांच में यह पाया गया कि बाइक चालक शराब के नशे में था. जिसके बाद उसकी बाइक जब्त कर ली गयी. उसके जुर्माना का प्रतिवेदन कोर्ट भेज दिया गया है.पारदर्शिता के साथ ड्यूटी करें : सिटी एसपी
सिटी एसपी ने ट्रैफिक डीएसपी और सभी ट्रैफिक थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वाहन चेकिंग के दौरान सबसे पहले पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली को ठीक करें. चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन चालक से बदसलूकी न करें. साथ ही चेकिंग के दौरान पूरी पारदर्शिता रखें. अगर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी की कोई गलती पायी जायेगी तो उस ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ-साथ उस क्षेत्र के ट्रैफिक थाना प्रभारी को भी शो-कॉज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ड्यूटी से जाने और चेकिंग लगाने के पूर्व हर दिन ट्रैफिक थाना प्रभारी पुलिस पदाधिकारी और सिपाही को ब्रीफ करेंगे. ड्यूटी के दौरान उनकी कार्यशैली कैसी हो, उसके बारे में भी बताने का आदेश जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है