साकची के ड्राइफ्रूट दुकान में काम करता था बिजय कुमार नंद्राजोग
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु रोड नंबर-1 के रहने वाले बिजय कुमार नंद्राजोग उर्फ रिंकू (52) की अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को सिदगोड़ा कांटा मैदान के पास फेंक कर मौके से फरार हो गये. घटना गुरुवार देर रात की है. शुक्रवार की सुबह लोगों की नजर शव पर पड़ी. सूचना मिलने के बाद सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. बिजय कुमार नंद्राजोग साकची में एक ड्राइफ्रूट दुकान में काम करता था.देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने शुरू की खोजबीन, सुबह मिली लाश
घटना के संबंध में मृतक बिजय के चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया कि बिजय साकची में एक फल दुकान में काम करता था. वह हर रोज रात करीब नौ बजे ड्यूटी करने के बाद घर वापस आ जाता था. लेकिन गुरुवार की देर रात तक वह अपने घर नहीं लौटा. उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. उसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार की सुबह कांटा मैदान में एक शव की सूचना मिली. जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा शव बिजय का ही है. परिवार के लोगों ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. फिर भी उसकी हत्या क्यों की गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बिजय की हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. चेहरा को बुरी तरह से कूच दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है