Jamshedpur News :
सोनारी के डोबो पुल पर बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए अब पुल पर जाली लगायी जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस ने इसके लिए टेंडर निकाल दिया है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सोनारी के डोबो पुल पर जाली लगाने में 22 लाख रुपये की लागत आयेगी. पुल के दोनों तरफ 6 से 9 फीट ऊंची जाली लगायी जायेगी. उप नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. जिससे उम्मीद है कि पुल पर होने वाली आत्महत्या की घटनाओं को रोका जा सकेगा. सोनारी स्थित डोबो पुल दो नदियों के संगम पर बना हुआ है. हाल के दिनों में यहां आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गयी है. जिसको देखते हुए जिला पुलिस ने भी मानगो पुल की तरह यहां भी जाली लगाने का सुझाव दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

