गर्मी और लू की आशंका को लेकर सिविल सर्जन ने की बैठक
Jamshedpur News :
तेज गर्मी और लू की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी. इसकी निगरानी जिला सर्विलांस विभाग की टीम करेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से लू चलने की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए सभी अस्पतालों को इमरजेंसी में आने वाले कुल मरीजों और लू से संबंधित संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रतिदिन इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.लू मरीजों के लिए बनेगा अलग से वार्ड
सभी अस्पतालों में लू पीड़ितों के लिए अलग वार्ड बनाने को कहा गया है. इन वार्डों में एयर कंडीशनर, ठंडा पानी, प्रशिक्षित स्टाफ, थर्मामीटर, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. गंभीर मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य होगी.सिविल सर्जन ने कहा कि तापमान में सामान्य से 4 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक वृद्धि होने पर लू माना जाता है. 6.4 डिग्री से अधिक तापमान बढ़ने पर इसे अति गंभीर लू की श्रेणी में रखा जायेगा. उन्होंने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.
पशुओं पर भी विशेष ध्यान
पशु चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि गर्मी का प्रभाव गाय, भैंस, कुत्ते, बिल्ली जैसे जानवरों पर भी पड़ता है. पशुपालकों को भी विशेष देखभाल के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. असद, सुशील तिवारी, टीएमएच, टाटा मोटर्स, मर्सी, संत जोसेफ अस्पताल सहित सभी निजी और सरकारी अस्पतालों के प्रतिनिधि एवं सभी प्रखंडों के मेडिकल ऑफिसर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

