फिर दहकने लगा सूरज, चलने लगी लू, जनजीवन प्रभावित
Advertisement
पारा@420 के पार
फिर दहकने लगा सूरज, चलने लगी लू, जनजीवन प्रभावित अगले दो दिन राहत की उम्मीद नहीं, मानसून के 15 तक आने की संभावना जमशेदपुर : रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जो 25 अप्रैल के बाद का सबसे गर्म दिन रहा. सुबह 9 बजे से ही गर्म हवा चलने […]
अगले दो दिन राहत की उम्मीद नहीं, मानसून के 15 तक आने की संभावना
जमशेदपुर : रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जो 25 अप्रैल के बाद का सबसे गर्म दिन रहा. सुबह 9 बजे से ही गर्म हवा चलने लगी थी. शहर का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर तक लू भी चलने लगी थी. गरमी की वजह से दिन भर लोग परेशान रहे. खास कर बाजार में निकले लोग पेय पदार्थ लेने के साथ-साथ शरीर को ठंडक पहुंचाने वाले अन्य विकल्प की तलाश करते रहे. हालांकि इससे पूर्व 25 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस था.
मई में अौसतन शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा. हालांकि दो दिन बाद शाम में फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार झारखंड में 15 जून तक मानसून ब्रेक कर सकता है. इससे पूर्व अोड़िशा में मानसून आने की संभावना है.
थर्ड लाइन इंटर लॉकिंग का होगा कार्य, आज से 7 तक तीन पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
जमशेदपुर. आदित्यपुर से गम्हरिया स्टेशन के बीच थर्ड लाइन चालू करने के लिए इंटर लॉकिंग कार्य की वजह से सोमवार 5 जून से 7 जून तक टाटानगर से खुलने वाली 10 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा
7 जून तक ये ट्रेनें रहेगी रद्द. टाटानगर-गुआ-टाटानगर डीईएमयू, टाटानगर-हटिया-टाटानगर पैसेंजर, झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर.
6 जून को रद्द रहेगी ये ट्रेन. टाटानगर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर. शॉर्ट टर्मिनेट रहने वाली ट्रेनें. आसनसोल-टाटानगर मेमू आद्रा स्टेशन पहुंच कर टर्मिनेट हो जायेगी. ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी. आद्रा स्टेशन से खड़गपुर के लिए पैसेंजर स्पेशल के तौर पर ट्रेन उसी दिन चलेगी. 6 जून को नियंत्रित होनी वाली ट्रेन.
इस्पात एक्सप्रेस को 40 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी. डिब्रुगढ़-एग्मोर चेन्नई सेंट्रल ट्रेन को 30 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी. हजूर साहिब नादेड़-संतरागाछी को 30 मिनट के लिए नियंत्रित की जायेगी. समय में बदलाव. 6 जून को आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस आसनसोल से तीन घंटे विलंब से 12.05 बजे खुलेगी. उसी दिन ट्रेन टाटानगर से शाम 4 बजे रवाना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement