जांच रिपोर्ट सौंपने के साथ आज कोल्हान आयुक्त अौर डीआइजी गृह सचिव को देंगे अपना मंतव्य
जमशेदपुर : राजनगर के शोभापुर, बागबेड़ा के नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में सात लोगों की हत्या अौर उसके बाद मानगो-धातकीडीह में हुए उपद्रव की अंतिम जांच कर कोल्हान आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार अौर डीआइजी प्रभात कुमार रांची लौट गये हैं. सोमवार को गृह सचिव को वे जांच रिपोर्ट सौपेंगे.
भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए दोनों मंतव्य-सुझाव भी देंगे. 18 मई की सुबह राजनगर के शोभापुर में चार युवकों तथा नागाडीह में तीन युवकों की हत्या तथा 20 मई को मानगो अौर धातकीडीह में हुए उपद्रव की जांच के लिए सरकार द्वारा कोल्हान आयुक्त अौर डीआइजी की संयुक्त कमेटी गठित की थी.
