घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी रीतू को टीएमएच ले जाया गया था, जहां एक घंटे के बाद उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को भाजपा नेता विकास सिंह, मुन्ना झा, राजेश साहू ने परिवार वालों के अनुरोध पर वरीय पुलिस अधिकारियों से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया. इसके बाद बच्ची के शव को परिजनों ने दफना दिया. रीतू घर की मंजली बेटी थी. रीतू को एक बड़ी बहन उषा कुमारी (6) और एक छोटी बहन (तीन माह) है.
Advertisement
उलीडीह : तीन दिन पूर्व बनी बाउंड्री टूटने से तीनों नीचे गिर पड़े, छत से गिरने से बच्ची की मौत, दो घायल
जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर में निर्माणाधीन मकान की छत का बाउंड्रीवाल टूटने से खेल रही चार साल की बच्ची रीतू की गिरकर मौत हो गयी. घटना में साथ खेल रहा उसका फुफेरा भाई योगेंद्र यादव और रविता कुमारी भी घायल हो गये. घटना 28 मई की शाम 5.30 बजे की है. घटना के बाद […]
जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत रामनगर में निर्माणाधीन मकान की छत का बाउंड्रीवाल टूटने से खेल रही चार साल की बच्ची रीतू की गिरकर मौत हो गयी. घटना में साथ खेल रहा उसका फुफेरा भाई योगेंद्र यादव और रविता कुमारी भी घायल हो गये. घटना 28 मई की शाम 5.30 बजे की है.
खेलने के क्रम में छत से गिरे थे तीनों बच्चे . रीतू के पिता अनिल यादव ने बताया घर का निर्माण कार्य चल रहा है. छत पर चार फीट ऊंची बाउंड्रीवाल की जुड़ाई तीन दिन पूर्व की करायी गयी थी. शाम में रीतू अपने फुफेरे भाई योगेंद्र यादव (15) और रविता कुमारी (12) के साथ छत पर खेल रही थी. इस क्रम में तीनों बाउंड्री वाल से सट कर खड़े थे. तीन दिन पूर्व बनी बाउंड्री तीन बच्चों का भार नहीं सह सकी और तीनों नीचे गिर गये. बाउंड्री के साथ छत पर रखा खपड़ा भी नीचे गिरा. जमीन पर नीचे ईंट के टुकड़े बिछाये गये थे. रीतू को सिर पर गंभीर चोट आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement