वज्रपात : जमशेदपुर, घाटशिला व आदित्यपुर में आंधी-पानी से भारी नुकसान
Advertisement
एक माह में 77 ट्रांसफॉर्मर जले
वज्रपात : जमशेदपुर, घाटशिला व आदित्यपुर में आंधी-पानी से भारी नुकसान 200 पोल व तार टूटे जमशेदपुर : गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर, घाटशिला अौर आदित्यपुर (जमशेदपुर सर्किल) में पिछले एक माह में तेज आंधी, बारिश व वज्रपात से 77 ट्रांसफॉर्मर जले, 200 पोल, 230 जगह हाइटेंशन तार व सर्विस लाइन (एलटी) तार टूटे हैं. इसके […]
200 पोल व तार टूटे
जमशेदपुर : गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर, घाटशिला अौर आदित्यपुर (जमशेदपुर सर्किल) में पिछले एक माह में तेज आंधी, बारिश व वज्रपात से 77 ट्रांसफॉर्मर जले, 200 पोल, 230 जगह हाइटेंशन तार व सर्विस लाइन (एलटी) तार टूटे हैं. इसके अलावा 102 इंश्यूलेटर, 25 डिस्क, 10 ब्रेकर समेत कई उपकरण बर्बाद हुए हैं.
बिजली विभाग को इससे 90 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है.
सबसे ज्यादा मानगो प्रभावित. तेज आंधी- बारिश व वज्रपात से ढाई लाख की आबादी वाला मानगो सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. मालूम हो कि गम्हरिया पावर ग्रिड, चांडिल पावर ग्रिड के अलावा कालीमंदिर प्वाइंट से (तीन स्रोतों) यहां बिजली मिलती है. लेकिन अलग-अलग कारणों से मानगो की बिजली आपूर्ति अक्सर प्रभावित होती है जिससे जलापूर्ति पर असर पड़ता है. इसके अलावा छोटागोविंदपुर सब डिवीजन व करनडीह सब डिवीजन में काफी नुकसान हुआ है.
पिछले एक माह से लगातार आंधी- बारिश अौर वज्रपात से काफी नुकसान हुआ है. ट्रांसफॉर्मर जलने, पोल-तार टूटने के साथ-साथ कीमती उपकरण जले हैं. मुख्यालय से साढ़े तीन हजार पोल मंगाकर रखा गया है. आंधी-पानी को देखते हुए नया ट्रांसफॉर्मर, टीआरडब्ल्यू(ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्क्स) में बनाकर ट्रांसफॉर्मर रखा गया है.
मनमोहन कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement