13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों को जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को अपने पोषक क्षेत्र में रैली, पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. हाल ही बच्चा चोर की अफवाह के कारण उत्पन्न भयावह स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्देश दिया है. ताकि विद्यार्थी अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों को समझते हुए […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को अपने पोषक क्षेत्र में रैली, पदयात्रा, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. हाल ही बच्चा चोर की अफवाह के कारण उत्पन्न भयावह स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय ने यह निर्देश दिया है. ताकि विद्यार्थी अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों को समझते हुए लोगों के बीच जायें. उनसे ऐसे अफवाहों से दूर रहने की अपील करें और सामाजिक में सौहार्द कायम रहे.

विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि यह अभियान आगामी 15 दिनों तक चलाया जाना है. तत्पश्चात सभी कॉलेज विश्वविद्यालय को संबंधित रिपोर्ट सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि यह अभियान कॉलेज की एनसीसी व एनएसएस इकाइयों के माध्यम से चलाया जाना है. इसमें शामिल कैडेट अफवाहों के नजरअंदाज करने तथा कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर अविलंब पुलिस को सूचित करने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें