13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चा चोरी की अफवाह में हत्या मामला : जमशेदपुर में पथराव, फायरिंग, थाने पर हमला, टीओपी तोड़ा, एसपी-डीएसपी घायल

जमशेदपुर में पथराव, फायरिंग, थाने पर हमला, टीओपी तोड़ा, एसपी-डीएसपी घायल जमशेदपुर : बच्चा चोरी के संदेह में राजनगर इलाके में चार युवकों की हत्या के विरोध में शनिवार को जमशेदपुर का मानगो और धातकीडीह सुलग उठा. दोनों जगहों पर भारी हिंसा हुई. मानगो में मानव श्रृंखला बनाने के नाम पर जुटी भीड़ ने थाने […]

जमशेदपुर में पथराव, फायरिंग, थाने पर हमला, टीओपी तोड़ा, एसपी-डीएसपी घायल
जमशेदपुर : बच्चा चोरी के संदेह में राजनगर इलाके में चार युवकों की हत्या के विरोध में शनिवार को जमशेदपुर का मानगो और धातकीडीह सुलग उठा. दोनों जगहों पर भारी हिंसा हुई. मानगो में मानव श्रृंखला बनाने के नाम पर जुटी भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. एसएसपी से धक्का-मुक्की की. वहीं, धातकीडीह में जाम करने सड़कों पर उतरे लोगों ने टीओपी को निशाना बनाया. वहां भी पथराव में सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
मानगो : पुलिसकर्मियों को घेर कर पीटा : घटना के विरोध में मुसलिम एकता मंच की ओर लोग मानव शृंखला बनाये जाने का कार्यक्रम था. मानगो ईदगाह में सुबह आठ बजे से ही लोग जुट गये थे. पर वहां से निकलते ही भीड़ हिंसक हो गयी. लोग सड़क जाम करने लगे. वाहनों को रोकना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया.
मानगो थाने पर हमला कर पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. पुलिसकर्मियों को घेर कर पीटा और थाने के दस्तावेज तहस-नहस कर दिये. रैफ के साथ पहुंचे सिटी एसपी प्रशांत आनंद के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की की. इसके बाद रैफ ने आंसू गैस के 40 से अधिक गोले छोड़े. कई रास्ते सील कर दिये. इसके बाद दिन के करीब एक बजे स्थित नियंत्रित हो सकी. थाने व पुलिस पर हमले के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
मुंशी मोहल्ला : दोनों पक्ष ने लगाये आरोप
पुलिस जब मानगो में स्थिति संभालने में जुटी थी, तभी डिमना रोड स्थित मुंशी मोहल्ला चौक पर पथराव शुरू हो गया. करीब 45 मिनट तक पथराव होता रहा. इसी बीच सूचना है कि कुछ लोगों ने फायरिंग भी की.
पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी. वहां दो गुट के आमने-सामने होने की बात भी सामने आयी. एक पक्ष का कहना है कि सड़क से गुजर रहे लोगों पर छत से पथराव किया गया. जबकि दूसरे पक्ष के अनुसार डिमना रोड के लोगों ने धार्मिक स्थल को निशाना बना कर पथराव किया. घटना के वक्त वहां पुलिस मौजूद नहीं थी. थोड़ी देर में डीएसपी पहुंचे. पर स्थिति को काबू में नहीं किया जा सका. पुलिस के सामने पथराव होता रहा. बाद में रैफ व अतिरिक्त फोर्स के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. मुंशी मोहल्ले में भी फोर्स तैनात कर दी गयी है.
धातकीडीह : सुबह से ही रोड जाम
राजनगर की घटना के विरोध में धातकीडीह में भी लोगों ने सुबह करीब आठ बजे रोड जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया. सूचना के बाद सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार पहुंचे. लोगों ने उन पर भर पथराव किया. लाठियों से उनकी पिटाई कर दी.
सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद कुछ जवानों के साथ पहुंचे. पर वह भी पथराव में घायल हो गये. इसके बाद जाम कर रहे लोगों ने धातकीडीह टीओपी को निशाना बनाया. टीओपी के कागजात फाड़ दिये व फर्नीचर बाहर निकाल कर फेंक दिये. लोगों ने होटलों व दुकानों में भी तोड़फोड़ की. बाद में कई पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के ही समाज के लोगों को विश्वास में लेकर सबको शांत कराया और जाम हटवाया.
बागबेड़ा-जुगसलाई में फोर्स तैनात, दुकानें बंद
बागबेड़ा और जुगसलाई की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. चौक-चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रही. क्षेत्र में लगातार पीसीआर वैन से पैट्रोलिंग करायी गयी.
बंद रहा हल्दीपोखर, नहीं लगा सप्ताहिक हाट
राजनगर में मारे गये तीनों युवकों का गांव हल्दीपोखर भी शनिवार को बंद रहा. इस दौरान वहां साप्ताहिक हाट नहीं लगा.
शांत रहा शोभापुर
शोभापुर गांव में हत्या की घटना के तीसरे दिन शांति का माहौल रहा. लोग धीरे-धीरे गांव से निकलने लगे हैं. गांव में पुलिस प्रशासन भी कैंप किये हुए है.
इधर चांडिल में बच्चा चोर के नाम पर लोगों ने विक्षिप्त को पकड़ा
अफवाह में करीब 11 हत्याएं होने के बावजूद लोगों का शक खत्म नहीं हो रहा. शनिवार को चांडिल स्टेशन के पास तालाब किनारे घूमते एक युवक को लोगों ने संदेह में पकड़ कर नीमडीह पुलिस के हवाले किया है. उसके साथ मारपीट की खबर नहीं है. उसे विक्षिप्त बताया जा रहा है.
पुलिस ने जारी किया अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान
घटना को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. आइजी अभियान आशीष बत्रा के नेतृत्व में जैप डीआइजी सुधीर कुमार झा और स्पेशल ब्रांच व सीआइडी के एक-एक एसपी को जमशेदपुर भेजा गया है. पुलिस विभाग ने अपील जारी की है. कहा गया है कि अफवाह फैलानेवाले देश व समाज के दुश्मन हैं. अफवाह फैलानेवालों की सूचना 0651-2446607, 0657-2431030 पर दें. पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. अफवाह से संबंधित कोई भी वीडियो, तसवीर,फेसबुक मैसेज आदि 9431706486 पर वाट्सएप भी कर सकते हैं, ताकि अफवाह फैलानेवालों की पहचान हो सके.
पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त िकये
एक आइजी, एक डीआइजी व दो एसपी भेजे गये जमशेदपुर
600 जवान और हजारीबाग पीटीसी से घुड़सवार बल को जमशेदपुर भेजा गया
चार थाना क्षेत्रों में 144 लागू
धालभूम के अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने मानगो, उलीडीह, अाजानगर व एमजीएम थाना क्षेत्र में रात 10 से सुबह छह बजे तक के लिए 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है.
मानगो
मानव शृंखला बनाने जुटे लोग हुए हिंसक
मानगो थाने पर हमला, दस्तावेज तहस-नहस किये पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त किया
सिटी एसपी प्रशांत आनंद के साथ धक्का-मुक्की की
रैफ ने आंसू गैस के 40 से अधिक गोले छोड़े
मुंशी मोहल्ला
करीब 45 मिनट तक होता रहा पथराव, फायरिंग की भी सूचना
आमने-सामने हुए दो गुट के लोग
रैफ व अतिरिक्त फोर्स के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई
धातकीडीह
सुबह आठ बजे से ही रोड जाम करने जुटे थे लोग
जाम हटाने गयी पुलिस पर हमला, सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार को लाठियों से पीटा, सिटी एसपी प्रशांत आनंद पर भी पथराव, घायल
धातकीडीह टीओपी पर हमला, कागजात फाड़े, फर्नीचर तोड़ेहोटलों व दुकानों में भी तोड़फोड़ की
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel