इस दौरान सभी ने सामुहिक निर्णय लिया की घाटशिला मामले एवं एमजीएम अस्पताल के लिपिक राजेंद्र गोस्वामी के मामले को लेकर जिला शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में 20 मई को उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारी स्थिति से अवगत करायेगा. इसके साथ ही मामले पर पांच दिनों के अंदर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. इस पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति पर बाध्य होकर स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी.
इसके साथ ही सदस्यों ने कहा कि बिना किसी सुविधा, बिजली, पानी, डॉक्टर के बगैर स्वास्थ्य उपकेंद्रों में एएनएम द्वारा प्रसव कराने की बाध्यता का विरोध किया गया. लिपिकों के वेतन विसंगति, एमजीएम अस्पताल के नर्सों को एसीपी, एमएसीपी के लाभ से वंचित करने सहित अन्य समस्याओं पर विचार किया गया. इसके साथ ही इन विषयों को लेकर 10 जून को दिल्ली में एक दिवसीय कन्वेंशन की घोषणा की गयी.