Advertisement
चांडिल: सीएम ने 230 करोड़ की सड़कों का किया शिलान्यास, कहा – नये अस्पताल अभी नहीं
जमशेदपुर:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिल्ली व ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र (रांची संसदीय क्षेत्र) को जमशेदपुर, रांची समेत अन्य जिलों से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना का बुधवार को शिलान्यास किया. इसके तहत दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया. पथ निर्माण विभाग और झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के संयुक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रांची […]
जमशेदपुर:मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिल्ली व ईंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र (रांची संसदीय क्षेत्र) को जमशेदपुर, रांची समेत अन्य जिलों से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना का बुधवार को शिलान्यास किया. इसके तहत दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया. पथ निर्माण विभाग और झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के संयुक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ रांची के सांसद रामटहल चौधरी, सिल्ली के विधायक अमित कुमार, ईंचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो, सरायकेला-खरसावां जिला परिषद की अध्यक्ष शकुंतला महाली, राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे, पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा मौजूद थे. इस दौरान दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया.
14 सालों में हुआ सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम हुआ है : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान स्वास्थ्य योजनाओं सेवाओं के बारे में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि फिलहाल राज्य में नए अस्पताल नहीं बनाये जाएंगे बल्कि पुराने अस्पतालों की व्यवस्था को पहले दुरुस्त किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नये अस्पतालों की डिमांड है, लेकिन पहले पुराने अस्पतालों की व्यवस्था को ठीक करना ज्यादा जरूरी है. 14 सालों में राज्य में सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम हुआ है और सब में ताले बंद हैं. ऐसा काम यह सरकार नहीं करेगी. जो संसाधन बने हैं, उसका उपयोग होगा और वहां पहले डॉक्टर, एएनएम व स्वास्थकर्मी को बहाल किया जायेगा. इसके बाद गांवों के लड़कों को एमबीबीएस की पढ़ाई करायी जायेगी’
खादी, मुर्गा व अंडा के कारोबार से जुड़ेंगे लोग : मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने खादी के लिए चार डिजाइनरों के साथ समझौता किया है, जो बाजार की डिमांड के मुताबिक ही सिल्क व खादी की डिजाइनिंग करेंगे.
महिलाओं व युवाओं को लघु उद्योगों से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लघु उद्योग बोर्ड का गठन किया जा रहा है जिसके इसके अधीन ही सिल्क बोर्ड, लाह बोर्ड भी चलेगा. इसके जरिये 32000 गांवों से उद्यमी सखी तैयार किया जायेगा, जो कुटीर उद्योगों से आमदनी करेगी. इनको स्किल्ड बनाया जायेगा. युवाओं को भी स्किल्ड बनाने के लिए ही इस साल 700 करोड़ रुपये का प्रावधान सरकार ने किया है, जो पिछले साल 145 करोड़ रुपये था. इनके द्वारा तैयार माल को राज्य सरकार ही खरीद लेगी. चादर, तौलिया, कंबल तक की खरीद सरकार अस्पतालों के लिए करेगी.
झामुमो के 19 कार्यकर्ता गिरफ्तार, रिहा
एक्ट संशोधन, स्थानीयता नीति समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम रघुवर दास के आगमन पर काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुटे झामुमो सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होने वालों में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिन्हा, भास्कर उरांव, गुप्तेश्वर महतो, नरेननाथ गोप, हाड़ीराम सोरेन समेत 19 कार्यकर्ताओं को ईचागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें शाम में रिहा कर दिया गया. मालूम हो कि विभिन्न मुद्दों को लेकर झामुमो द्वारा सीएम के आगमन का विरोध करने का एलान किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement