श्री बाला गणपति विलास, कदमा. 98वीं वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारी
Advertisement
बापूजी अध्यक्ष, वाइके बने महासचिव
श्री बाला गणपति विलास, कदमा. 98वीं वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारी महासचिव एम शिवमणि को बनाया गया उपाध्यक्ष जमशेदपुर : कदमा श्री बाला गणपति विलास की रविवार को आयोजित 98वीं वार्षिक आम सभा शांतिपूर्ण रही. आम सभा में वर्ष 2017-18 के गणेश महोत्सव को लेकर बी बापूजी को अध्यक्ष अौर वाइके […]
महासचिव एम शिवमणि को बनाया गया उपाध्यक्ष
जमशेदपुर : कदमा श्री बाला गणपति विलास की रविवार को आयोजित 98वीं वार्षिक आम सभा शांतिपूर्ण रही. आम सभा में वर्ष 2017-18 के गणेश महोत्सव को लेकर बी बापूजी को अध्यक्ष अौर वाइके शर्मा को सर्वसम्मति से महासचिव चुन लिया गया. बी बापूजी को दूसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जबकि वाइके शर्मा को पहली बार महासचिव का दायित्व मिला है. श्री शर्मा पूर्व में सहायक महासचिव थे. वहीं महासचिव रहे एम शिवमणि को उपाध्यक्ष चुना गया.
कार्यकारी अध्यक्ष एम कनका राव एवं कोषाध्यक्ष एन अंजनायलू को चुना गया. अंत में ट्रस्टी के रिक्त छठे सीट पर वरीय सदस्य टी गोविंद राव का चयन किया गया. बीते साल गोविंद राव की मेंबरशीप को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस बार लाइफ मेंबरों अौर वरीय सदस्यों का समर्थन उन्हें मिला. एजीएम में अध्यक्ष बी बापूजी ने प्रस्ताव लाया, इस पर हाउस ने सर्वसम्मति से मुहर लगायी. उन्हें सर्वसम्मति से ट्रस्टी चुन लिया गया. इसी तरह सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा 98वें वार्षिक आमसभा के अंत में की गयी.
ट्रस्टी के खाली छठे पद पर टी गोविंद राव का चयन
श्री बाला गणपति विलास की नयी कमेटी
अध्यक्ष : बी बापूजी, कार्यकारी अध्यक्ष : एम कनका राव, महासचिव : वाइके शर्मा, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी : ए गणपति राव, डिप्टी प्रेसिडेंट : वाइगुरूनाथ राव, ज्वाइंट सेक्रेटरी : वी संजीव राव, टी अंजी राव, के वेंकट राव, कोषाध्यक्ष : एन अंजनायलू, सहायक कोषाध्यक्ष: पी कृष्णा राव, वाइस प्रेसिडेंट : बी आनंद राव, एम शिवमणि, एस सत्या राव, बी बासूदेव राव, असिस्टेंट सेक्रेटरी : जीवीआर प्रसाद, बी प्रकाश राव, एस कार्तिक राव, कमेटी मेंबर्स : एस शंकर राव, एसएनआर नायडू, के नरसिंह राव, पी गोर्वद्धन, टी धर्मा राव, एस भाष्कर राव, के नरेश, यूएसजी राव, एस रामा राव, टी रामा राव, को चुना गया. कमेटी में अंकेक्षक के रूप में एवीए राव अौर पी गिरिश्वर राव को सर्व सम्मति से चुना गया.
शताब्दी वर्ष जनवरी कार्यकारणी कमेटी का विस्तार होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement