जमशेदपुर : पाेखरिया से पलायन कर कपाली पहुंचे अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्याें ने ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल आैर मुसलिम एकता मंच काे लिखित शिकायत साैंपते हुए बताया कि गांव वालों की वजह से उन्हें पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि 11 अप्रैल काे प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के एक
माह बाद भी एक आराेपी तक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं हाेगी, हमलाेग गांव नहीं जायेंगे. पुलिस जब आराेपियाें काे गिरफ्तार करेगी, इसके बाद गांव के मुखिया-प्रधान आैर प्रशासन के साथ कागज पर लिखित समझाैता हाेगा, तब वे सभी 12-13 परिवार पाेखरिया जायेंगे.