जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में विभिन्न सेमेस्टर की चल रही है परीक्षा
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज मे इन दिनों स्नातक के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है. शनिवार को इवीएस की परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान कॉलेज की दीवारें, तो साफ नजर आयीं, लेकिन बेंच-डेस्क कई विषयों के विभिन्न टॉपिक्स से भरे पड़े थे.
इससे पूर्व परीक्षा के दौरान देखा गया था कि दीवारों पर जैसे पूरी किताब ही उतार दी गयी थी.
कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए दीवारों की सफाई व रंग-रोगन कराया था. लेकिन अब दीवारों के बजाय बेंच-डेस्क विभिन्न टॉपिक्स से भरे हैं. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि जल्द ही इसे ठीक कराया जायेगा. बेंच-डेस्क अथवा दीवार पर लिखनेवाली छात्राओं को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
