Advertisement
बैट से सिर फोड़ा, लहराया देसी कट्टा
जमशेदपुर : टेल्को खडंगाझाड़ के पंचायत समिति सदस्य संजयमणि त्रिपाठी और उसके भाई रंजय त्रिपाठी ने पड़ोसी शैलेंद्र सिंह को क्रिकेट के बैट से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान देसी कट्टा भी लहराया. शैलेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आयी है. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है. शैलेंद्र […]
जमशेदपुर : टेल्को खडंगाझाड़ के पंचायत समिति सदस्य संजयमणि त्रिपाठी और उसके भाई रंजय त्रिपाठी ने पड़ोसी शैलेंद्र सिंह को क्रिकेट के बैट से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान देसी कट्टा भी लहराया.
शैलेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आयी है. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा है. शैलेंद्र सिंह पूर्व डीएसपी राधे श्याम सिंह के रिश्तेदार हैं व वर्तमान में पूर्व डीएसपी के साथ ही खड़ंगाझाड़ में रहते हैं. इस मामले में शैलेंद्र सिंह के बयान पर संजय मणि और उसके भाई रंजय त्रिपाठी जानलेवा हमला करने और गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने का केस दर्ज किया गया है. वहीं टेल्को पुलिस ने संजय मणि के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है.
इधर, टेल्को पुलिस ने छापामारी कर संजय मणि के घर से देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद किया है. वहीं दोनों बैट भी जब्त कर लिया है.घटना बुधवार की सुबह करीब पांच बजे की है.
ट्रक हटाने को लेकर हुई बहस. शैलेंद्र सिंह का भतीजा अनुराग सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर कपिल रोडवेज का गोदाम है. वहां अक्सर कई ट्रक खड़ा रहता है. बुधवार सुबह चाचा घर के सामने साफ-सफाई कर रहे थे. उसी दौरान संजय मणि और उसका भाई रंजय आया और क्रिकेट खेलने की बात कह कर घर के सामने से ट्रक हटाने को कहा. चाचा ने ट्रक पार्किंग में खड़ी होने की बात कही. इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी. इसी बीच गुस्साये संजय मणि ने वहां खड़े ट्रकों की कांच को बैट से क्षतिग्रस्त कर दिया. उसे रोकने गये चाचा (शैलेंद्र सिंह) के सिर पर भी बैट से वार कर दिया. जिससे सिर के सामने के हिस्से में गंभीर चोट लगी है. मारपीट कर दोनों वहां से फरार हो गये.
सूचना पाकर पुलिस पहुंची. इधर, परिवार के लोग शैलेंद्र सिंह को कार से टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया है.
संजय मणी त्रिपाठी का पक्ष : पूर्व डीएसपी राधे श्याम सिंह ने हमलोगों पर मारपीट का गलत आरोप लगाया है. हमलोगों को षड़यंत्र कर फंसाया जा रहा है. हमलोग प्रशासन के साथ हैंं, लेकिन उसके बाद भी अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तो इस घटना की सीबीआइ जांच मांग की जायेगी. हमलोग प्रारंभ से अंत तक प्रसाशन के साथ हैं.
कपिल ट्रांसपोर्ट से मांग चुका है रंगदारी
शैलेंद्र सिंह के परिजनों के मुताबिक संजय मणि त्रिपाठी कपिल ट्रांसपोर्ट के मालिक से कई बार रंगदारी मांग चुका है. रंगदारी नहीं देने पर संजय और कपिल ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों के साथ पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है. खड़ंगाझाड़ बस्ती के लोगों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य होने का धौंस दिखा कर संजयमणि कई लोगों से दुकान खोलने और नया घर बनाने पर रंगदारी देने की मांग कर चुका है. नहीं देने पर काम बंद करवा देने की धमकी भी देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement