इस पर यह जवाब दिया गया कि लीगल खर्च पर ऑफिस बियररों की मीटिंग में बातचीत के बाद ही खर्च किया गया. महामंत्री ने कहा कि यह अधिकार महामंत्री के पास है. महामंत्री ही यूनियन का कस्टोडियन होता है. इस बहस के बीच मीटिंग समाप्त होने की स्थिति आ गयी. बाद में डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने मध्यस्थता कर सदस्यों को बैठाया और एकाउंट पास करने का आग्रह किया ताकि कमेटी मीटिंग हो सके. इसके बाद एकाउंट पारित कर दिया गया.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन : फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में बहस के बीच एकाउंट पारित, लीगल खर्च पर महामंत्री ने उठाया सवाल
जमशदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में बुधवार को फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष सह यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू हुई. इसमें महामंत्री बीके डिंडा ने लीगल पर किये गये 40 हजार रुपये के खर्च पर आपत्ति जतायी. कहा कि पिछली मीटिंग में तय हुआ था कि इस पर स्थिति साफ की […]
जमशदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में बुधवार को फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष सह यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी की अध्यक्षता में मीटिंग शुरू हुई. इसमें महामंत्री बीके डिंडा ने लीगल पर किये गये 40 हजार रुपये के खर्च पर आपत्ति जतायी. कहा कि पिछली मीटिंग में तय हुआ था कि इस पर स्थिति साफ की जायेगी, लेकिन किसकी इजाजत से यह खर्च किया गया, यह नहीं बताया गया.
बिना जानकारी के खर्च किया गया 40 हजार
महामंत्री बीके डिंडा ने कहा कि 40 हजार रुपये लीगल पर खर्च कर दिया गया, जो गलत है, जिसकी जानकारी महामंत्री तक को नहीं है. यह मेरा दायित्व बनता है कि ऐसे खर्च को रोके और कारण पूछे, जो संतोषजनक नहीं है.
लीगल खर्च पर ऑफिस बियररों से बात हुई थी : अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि लीगल खर्च के लिए ऑफिस बियररों से बातचीत हुई थी. इसके बाद ही खर्च किया गया था. यह यूनियन का आंतरिक मामला था, जिसको सुलझा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement