19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेड रिवीजन को लेकर यूनियन पर बढ़ रहा दबाव

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स में एक अप्रैल 2016 से लंबित ग्रेड रिवीजन को लेकर यूनियन पर कर्मचारियों का दबाव बढ़ रहा है. यूनियन के शीर्ष पदाधिकारियों को ग्रेड रिवीजन कमेटी से हटने की मांग भी उठने लगी है. वार्ता आगे नहीं बढ़ने के लिए अध्यक्ष और महामंत्री को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है. गौरतलब है कि […]

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स में एक अप्रैल 2016 से लंबित ग्रेड रिवीजन को लेकर यूनियन पर कर्मचारियों का दबाव बढ़ रहा है. यूनियन के शीर्ष पदाधिकारियों को ग्रेड रिवीजन कमेटी से हटने की मांग भी उठने लगी है. वार्ता आगे नहीं बढ़ने के लिए अध्यक्ष और महामंत्री को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है. गौरतलब है कि कर्मचारियों के ग्रेड को लेकर बीते जुलाई माह में ही प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा जा चुका है. मांग पत्र में कुल 84 बिंदु शामिल किये गये हैं जिसमें कई प्वाइंट नये हैं.
ऑफिस बियररों ने की मीटिंग : ग्रेड रिवीजन को लेकर ऑफिस बियररों ने बुधवार को मीटिंग की. इस दौरान ग्रेड पर बातचीत आगे बढ़ाने के लिए यूनियन के अंदरुनी विवाद खत्म करने पर जोर दिया गया.
ग्रेड कमेटी से बाहर हो अध्यक्ष-महामंत्री : जयप्रकाश
यूनियन के सहसचिव जय प्रकाश सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक वर्ष में 15 बार ग्रेड रिवीजन वार्ता हुई, लेकिन नतीजा शून्य रहा. ऐसे में ग्रेड रिवीजन कमेटी में शामिल अध्यक्ष अमलेश कुमार व महामंत्री प्रकाश कुमार को स्वेच्छा से हट जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें