Advertisement
दूसरे दिन बंदी, आज भी नहीं लगेगा बाजार
जमशेदपुर : अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर परसुडीह फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को धरना दिया तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग करते हुए बाजार मास्टर द्वारा पैसा लिये जाने का रसीद देने, परसुडीह हाट में टीना शेड का निर्माण कराये जाने, बाजार […]
जमशेदपुर : अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर परसुडीह फुटपाथ दुकानदारों ने मंगलवार को धरना दिया तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग करते हुए बाजार मास्टर द्वारा पैसा लिये जाने का रसीद देने, परसुडीह हाट में टीना शेड का निर्माण कराये जाने, बाजार में प्लेटफार्म का निर्माण कराने, पुराने प्लेटफार्म की मरम्मत कराने, परसुडीह हाट बाजार में बोरिंग से नल हटा कर मोटर लगाने, बाजार की गंदगी की रोजाना सफाई कराने, बाजार में दूसरी जगहों से आकर दुकान लगाने वालों को स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. परसुडीह हाट में मंगलवार को भी (दूसरे दिन) भी एक भी दुकान नहीं खुली. दुकानदार यहां अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे हैं.
जारी रहेगा आंदोलन
परसुडीह फुटपाथ दुकानदार कमेटी के अध्यक्ष धीरज यादव ने बताया कि बुधवार को भी दुकानें बंद रहंेगी. आज दुकानदार आगे की रणनीति बनायेंगे की उन्हें क्या कदम उठाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement