12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को वर्कर्स यूनियन : कमेटी मीटिंग से दूर रहा तोते व चंद्रभान खेमा, बोले महामंत्री बातचीत से सुलझायेंगे गंभीर मसले

जमशेदपुर : मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग से तोते खेमा के साथ पूर्व महामंत्री चंद्रभान खेमा दूर रहा. दिन के 11 बजे के बजाया मीटिंग एक घंटा विलंब से शुरू हुई. महामंत्री की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूनियन कार्यालय में संपन्न कमेटी मीटिंग में तय सभी मामलों पर चर्चा हुई. […]

जमशेदपुर : मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग से तोते खेमा के साथ पूर्व महामंत्री चंद्रभान खेमा दूर रहा. दिन के 11 बजे के बजाया मीटिंग एक घंटा विलंब से शुरू हुई. महामंत्री की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूनियन कार्यालय में संपन्न कमेटी मीटिंग में तय सभी मामलों पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रेड सहित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत को प्राथमिकता देनी चाहिये.

प्रबंधन को मजदूरों की भावनाओ से अवगत कराया जाये. प्रबंधन भी मजदूरों के प्रति संवेदनशील है. प्रबंधन को ग्रेड कराने की दिशा मे जल्द पहल करनी चहिए. बैठक में यूनियन नेताओं के निलंबन पर भी चरचा हुई, जिसमें तय हुआ कि यूनियन उनके साथ है. महामंत्री खेमा ने कमेटी मीटिंग में रिलीज नहीं किये जाने के बावजूद 55 कमेटी मेंबरों के शामिल होने का दावा किया है.

विरोधी ताकतें चाहती हैं ग्रेड में विलंब हो
विरोध और पाबंदी की कोशिश के बावजूद कमेटी मीटिंग हुई. मजदूर विरोधी ताकतें चाहती हैं कि ग्रेड रिवीजन में विलंब हो और मजदूरों की अपेक्षाओं के विपरीत हों, लेकिन मजदूर ऐसी ताकतों से निपटने में सक्षम हैं. मजदूर विरोधियों को कर्मचारी माकूल जवाब देंगे.
– प्रकाश कुमार, महामंत्री
महामंत्री इस्तीफा दें : ताेते खेमा
तोते खेमा ने कहा कि महामंत्री ने मजदूरों के साथ कमेटी मेंबरों का विश्वास खो दिया है. नैतिकता के अाधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिये. कमेटी मीटिंग में मात्र 14 मेंबर पहुंचे. कार से कमेटी मेंबरों को लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें