जमशेदपुर : मंगलवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग से तोते खेमा के साथ पूर्व महामंत्री चंद्रभान खेमा दूर रहा. दिन के 11 बजे के बजाया मीटिंग एक घंटा विलंब से शुरू हुई. महामंत्री की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूनियन कार्यालय में संपन्न कमेटी मीटिंग में तय सभी मामलों पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रेड सहित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत को प्राथमिकता देनी चाहिये.
प्रबंधन को मजदूरों की भावनाओ से अवगत कराया जाये. प्रबंधन भी मजदूरों के प्रति संवेदनशील है. प्रबंधन को ग्रेड कराने की दिशा मे जल्द पहल करनी चहिए. बैठक में यूनियन नेताओं के निलंबन पर भी चरचा हुई, जिसमें तय हुआ कि यूनियन उनके साथ है. महामंत्री खेमा ने कमेटी मीटिंग में रिलीज नहीं किये जाने के बावजूद 55 कमेटी मेंबरों के शामिल होने का दावा किया है.