19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवैधानिक दायरे में होगा कौम के अधिकारों पर मंथन

जमशेदपुर : मुसलिम समुदाय के खिलाफ हाे रहे अत्याचार के विराेध में, संविधान में दर्ज अधिकाराें काे पाने के लिए मानगाे गांधी मैदान में मुसलिम एकता मंच द्वारा इंसाफ महासभा का आयाेजन रविवार काे किया जा रहा है. शाम चार बजे से आयाेजित इस सभा में सभी मसलक के माैलाना प्रमुख माैजूद रहेंगे, जिन्हें अलग-अलग […]

जमशेदपुर : मुसलिम समुदाय के खिलाफ हाे रहे अत्याचार के विराेध में, संविधान में दर्ज अधिकाराें काे पाने के लिए मानगाे गांधी मैदान में मुसलिम एकता मंच द्वारा इंसाफ महासभा का आयाेजन रविवार काे किया जा रहा है. शाम चार बजे से आयाेजित इस सभा में सभी मसलक के माैलाना प्रमुख माैजूद रहेंगे, जिन्हें अलग-अलग विषय मंच द्वारा प्रदान किये गये हैं. मानगाे स्थित एक हाेटल में संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए बाबर खान, फिराेज खान, आफताब अहमद सिद्दकी ने संयुक्त रूप से कहा कि संविधान के दायरे में रहते हुए मंच से बाताें काे काैम के सामने रखा जायेगा. इस दाैरान कुछ प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे,

जिस पर अवाम की मुहर लगाने के बाद उस पर भविष्य में आगे कार्य याेजना बनायी जायेगी. इंसाफ महासभा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मानगाे गांधी मैदान के चाराें तरफ तिरंगा लगाया गया है. इसके साथ ही बड़ा मंच बनाया गया है. मंच काे दाे हिस्साें में बांटा गया है. एक हिस्सा में माैलाना-इमाम-उलेमा रहेंगे, जबकि उसके दूसरे तरफ राजनीतिक दल-सामाजिक संगठनाें से जुड़े प्रतिनिधि. इंसाफ महासभा के संबंध में जानकारी देते हुए वक्ताआें ने कहा कि सभा की अध्यक्षता हाजी शेख बदरुद्दीन करेंगे,

जबकि कार्यक्रम की शुरूआत जियाइया किरत के प्रमुख कारी असलम रब्बानी द्वारा कुरान की तिलावत के साथ हाेगी. इसके बाद मदरसा के छात्र हिंदुस्तान का तराना गायेंगे. समाराेह में स्वागत भाषण इमारत ए शरिया के प्रमुख काजी सऊद आलम देंगे. वक्ताआें ने कहा कि इंसाफ महासभा का मकसद साफ है कि समाज में एकता, भाईचारा आैर शांति बनी रहे. संवाददाता सम्मेलन में शेख बदरुद्दीन, सनाउल्लाह अंसारी, शहनवाज अहमद, जकी अजमल साेनू, अब्दुल बारी अंसारी, रेहान मुमताज, माेहम्मद मुर्शीद, बाबू, बाकर हुसैन, माेहम्मद तनवीर, हाजी नुरुल हक झुन्ना आदि सदस्य माैजूद थे.

इंसाफ महासभा आज तैयारी पूरी
सभी मसलक के माैलाना अलग विषय पर रखेंगे अपने विचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें