30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय : यूजी और पीजी में नये सत्र से क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) में नये सत्र 2017-18 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू होगा. इसके लिए सभी डीन व स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षकों 15 मई तक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. ताकि एकेडमिक काउंसिल से पारित कराते हुए लागू करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) में नये सत्र 2017-18 से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू होगा. इसके लिए सभी डीन व स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षकों 15 मई तक तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है. ताकि एकेडमिक काउंसिल से पारित कराते हुए लागू करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा सके. शनिवार को विश्वविद्यालय में एक्जामिनेशन बोर्ड की बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई.

इसमें सीबीसीएस के अलावा परीक्षा में कदाचार, पीएचडी के रिजल्ट, एमडीएस परीक्षा के नये पैटर्न, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन व रिजल्ट का प्रकाशन आदि विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि, कुलसचिव डॉ केसी डे, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.
9 परीक्षार्थी एक वर्ष के लिए निष्कासित: बैठक में परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े गये परीक्षार्थियों (विद्यार्थी) के मसले पर विचार किया गया. इसमें बीटेक के 8 व बीडीएस के एक परीक्षार्थी को एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया. वे एक वर्ष तक संबंधित किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इनमें मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक तीसरे सेमेस्टर के 2, आरवीएस कॉलेज से बीटेक पहले सेमेस्टर का 1, पांचवें सेमेस्टर का 1 व सातवें सेमेस्टर का 1, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज से पांचवें सेमेस्टर का 1 व सातवें सेमेस्टर के 2 तथा अवध डेंटल कॉलेज से बीडीएस थर्ड इयर सप्लीमेंटरी परीक्षा का एक परीक्षार्थी शामिल है. सीए के परीक्षार्थियों के लिए विशेष परीक्षा
पीजी पार्ट-2 (अंतिम वर्ष) के कुछ परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि पीजी व चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) के कुछ पेपर की परीक्षा की तिथि एक ही है. इस पर विचार करते हुए वैसे परीक्षार्थियों की संबंधित पेपर की विशेष परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया. लेकिन उन परीक्षार्थियों को सीए की परीक्षा में शामिल होने का साक्ष्य विश्वविद्यालय के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.
स्नातक पार्ट-3 परीक्षा का रिजल्ट जून में: बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार इन दिनों चल रही स्नातक पार्ट थ्री (अंतिम) वर्ष की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा जून माह में की जायेगी. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पूरे कोल्हान में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 17 मई से मूल्यांकन कार्य आरंभ होगा. वहीं 8 मई से शुरू हो रही परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा भी समय से की जायेगी.
एमडीएस परीक्षा की नई स्कीम: बैठक में में एमडीएस परीक्षा की नई स्कीम पर विमर्श किया गया. इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने व संबंधित कॉलेज को जानकारी देने का निर्णय लिया गया. ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सिंडिकेट की सहमति प्राप्त की जा सके.
हिंदी पीएचडी में दूर होंगी जटिलताएं
पीएचडी हिंदी विभाग में कुछ जटिलताएं हैं. इस पर बैठक में विमर्श करते हुए एक कमेटी का गठन किया गया. ताकि उसे दूर किया जा सके. प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में साइंस के डीन डॉ केसी डे, ह्यूमिनिटीज की डॉ शशिलता, सोशल साइंस की डॉ आशा मिश्रा व कॉमर्स के डीन डॉ रामप्रवेश प्रसाद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. जबकि परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि सदस्य सचिव के रूप में शामिल किये गये हैं.
पीएचडी के 5 शोधार्थियों का रिजल्ट जल्द
विश्वविद्यालय से विभिन्न विषयों में पीएचडी कर रहे पांच शोधार्थियों के रिजल्ट की घोषणा जल्द करने का निर्णय लिया गया. उनका वाइवा हो चुका है. इनमें इंग्लिश विभाग के शोधार्थी नरेश कुमार, फिजिक्स की श्वेता शर्मा, रंजीत कुमार कर्ण, बॉटनी की संगीता होरो व उर्दू विभाग के शफीउज्जमां खान शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें