19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर अौर आदित्यपुर में अॉन लाइन बिलिंग शुरू

जमशेदपुर : गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर अौर आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल अॉन लाइन बिजली बिलिंग का काम मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन करनडीह सब डिवीजन में सोनारी पंटवटी नगर, छोटागोविंदपुर वास्तु विहार, मानगो में कृष्णा उद्यान अौर आदित्यपुर में साई अपार्टमेंट अौर शुक्ला मैदान के समीप के इलाके में कुल 200 घरों में मीटर […]

जमशेदपुर : गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर अौर आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल अॉन लाइन बिजली बिलिंग का काम मंगलवार से शुरू हो गया. पहले दिन करनडीह सब डिवीजन में सोनारी पंटवटी नगर, छोटागोविंदपुर वास्तु विहार, मानगो में कृष्णा उद्यान अौर आदित्यपुर में साई अपार्टमेंट अौर शुक्ला मैदान के समीप के इलाके में कुल 200 घरों में मीटर का रीडिंग लिया गया. हालांकि घाटशिला, चक्रधरपुर, सरायकेला अौर चाईबासा विद्युत प्रमंडल में इसे जल्द शुरू करने के संकेत दिये हैं.

वहीं मेसर्स क्योस क्रॉप के 293 ऊर्जा मित्रों के माध्यम से स्मार्ट फोन से बिजली मीटर का फोटो लेकर अॉन लाइन बिजली बिल तैयार करके उसे आम उपभोक्ता को देने अौर बिजली बिल का भुगतान लेने की योजना है. इस संबंध में जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि अॉन लाइन बिजली बिलिंग शुरू होने से आम उपभोेक्ताओं को बिजली कार्यालय में बिजली बिल जमा करने की चक्कर से स्थायी रूप से छुटकारा मिल जायेगा.

लोगों को उनके घर में मीटर रीडिंग के साथ बिजली बिल भी मिलेगा अौर आम लोगों इ-भुगतान के माध्यम से इसे आसानी से भुगतान कर सकेंगे. इधर, योजना के पहले दिन केवल ऊर्जा मित्र उनके स्मार्ट फोन पर मीटर रीडिंग अॉन लाइन बिजली बिल बनाकर दिया गया, लेकिन भुगतान नहीं लिया. बाद में यह सामान्य रूप से हो सकेगा. ये भी होगा. खराब मीटर को बदलने अौर नये कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता को नया मीटर लगाना का भी काम भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें