ठेका श्रमिकों ने किया टाटा स्टील गेट पर प्रदर्शन
Advertisement
10 दिनों में फैसला नहीं हुआ, तो गेट जाम : संघ
ठेका श्रमिकों ने किया टाटा स्टील गेट पर प्रदर्शन जमशेदपुर : झारखंड औद्योगिक मजदूर यूनियन कोल्हान ने मजदूर दिवस पर टाटा स्टील गेट पर मीटिंग कर प्रदर्शन किया. संघ ने ज्ञापन के जरिये कंपनी के प्रबंध निदेशक को चेतावनी दी कि अगर दस दिनों के अंदर ठेका मजदूरों के मसले पर फैसला नहीं लिया गया […]
जमशेदपुर : झारखंड औद्योगिक मजदूर यूनियन कोल्हान ने मजदूर दिवस पर टाटा स्टील गेट पर मीटिंग कर प्रदर्शन किया. संघ ने ज्ञापन के जरिये कंपनी के प्रबंध निदेशक को चेतावनी दी कि अगर दस दिनों के अंदर ठेका मजदूरों के मसले पर फैसला नहीं लिया गया तो गेट जाम किया गया. ज्ञापन में कहा है कि टिस्को कंपनी में 1981 से 1990 तक कार्यरत रहे श्रमिक वादे के मुताबिक स्थायीकरण से वंचित हैं. इस संबंध में मजदूर प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मजदूरों की सूची कागजात सहित टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट (काॅरपोरेट सर्विसेज) को दी गयी थी,
लेकिन आज तक फैसला नहीं लिया गया. यदि दस दिन के अंदर उपरोक्त विषय पर फैसला लेने के लिए विधायक व मजदूर प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए समय नहीं दिया गया तो मजदूर गेट जाम करेंगे. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर झामुमो के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, दलगोविंद लोहरा, यूनियन उपाध्यक्ष गोल्डी तिवारी, रामधारी गौड़ आदि मौजदू थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement