ग्रेटर जमशेदपुर. विस्तारीकरण का मास्टर प्लान नगर विकास विभाग को सौंपा
Advertisement
रिंग रोड व कोरिडोर का प्रस्ताव
ग्रेटर जमशेदपुर. विस्तारीकरण का मास्टर प्लान नगर विकास विभाग को सौंपा 2017 तक की आबादी को ध्यान में रख कर मानगो, जमशेदपुर, जुगसलाई, आदित्यपुर अौर सीमावर्ती क्षेत्रों को मिलाकर ग्रेटर जमशेदपुर के विस्तारीकरण का मास्टर प्लान कंसल्टेंट एजेंसी सुपीरियर ग्लोबल प्रा. लि. ने नगर विकास विभाग को सौंप दिया है. जमशेदपुर : जमशेदपुर के आसपास […]
2017 तक की आबादी को ध्यान में रख कर मानगो, जमशेदपुर, जुगसलाई, आदित्यपुर अौर सीमावर्ती क्षेत्रों को मिलाकर ग्रेटर जमशेदपुर के विस्तारीकरण का मास्टर प्लान कंसल्टेंट एजेंसी सुपीरियर ग्लोबल प्रा. लि. ने नगर विकास विभाग को सौंप दिया है.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आसपास आबादी रहने के कारण मास्टर प्लान में पारडीह काली मंदिर से बालीगुमा तक एलिवेटेड कोरिडोर बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट अौर बिष्टुपुर के पार्वती बर्निंग घाट के अतिरिक्त दो श्मशान घाट डिमना नाला क्षेत्र अौर बागबेड़ा बड़ौदा आश्रम के पास बनाने का प्रस्ताव-सुझाव दिया गया है.
शहरी परिवहन व्यवस्था के सुदुढ़ करने के लिए रिंग रोड, सड़क चौड़ीकरण, अंतरराज्यीय बस पड़ाव के अलावा दो कोरिडोर(नार्थ-साउथ तथा ईस्ट-वेस्ट) में बांट कर बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम अौर आदित्यपुर के धीराजगंज से घोड़ाबांधा तक अौर सुंदरनगर से तामुलिया तक लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम शुरू करने का भी सुझाव दिया गया है. 2017 तक की आबादी को ध्यान में रख कर मानगो, जमशेदपुर, जुगसलाई, आदित्यपुर अौर सीमावर्ती क्षेत्रों को मिला कर जमशेदपुर अरबन एग्लोमेरेशन( जेयूए) के तहत बनाये गये ग्रेटर जमशेदपुर के विस्तारीकरण (एडइंडम मास्टर प्लान) का मास्टर प्लान कंसल्टेंट एजेंसी सुपीरियर ग्लोबल प्रा. लि. ने नगर विकास विभाग को सौंप दिया है.
शहरी विकास अभिकरण (सुडा) के निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने मास्टर प्लान का ड्राफ्ट पूर्वी सिंहभूम अौर सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त, जुगसलाई नगर पालिका, जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस, आदित्यपुर नगर को लोगों के अवलोकनार्थ भेज दिया है. निदेशक ने ड्राफ्ट पर संबंधित कार्यालय, नगर विकास विभाग या सुडा में 60 दिनों में नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत सुझाव-परामर्श भेजने कहा है. 60 दिनों के बाद सुझाव-परामर्श नहीं स्वीकार करने की बात कही है.
ग्रेटर जमशेदपुर का मास्टर प्लान पिछले दिनों उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था, लेकिन योजनाअों के लिए फंड कहां से आयेगा, इसका उल्लेख नहीं होने के कारण स्टेक होल्डरों ने उसे पारित नहीं था. कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा जापान का उदाहरण देते हुए वर्ल्ड बैंक, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना से प्रस्तावित योजनाअों के क्रियान्वयन का सुझाव दिया है. ग्रेटर जमशेदपुर में प्रस्तावित योजनाअों की सेवा ग्रेटर जमशेदपुर डेवलपमेंट अथाॅरिटी( जीजेडीए) के माध्यम से उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया है.
मास्टर प्लान की मुख्य बातें (60 िदन में देना है सुझाव-प्रस्ताव)
कॉमर्शियल सेंटर- मानगो, गोलमुरी, बारीडीह, टिनप्लेट में बनाने का प्रस्ताव
हाट/बाजार- आदित्यपुर समेत सात स्थानों पर जरूरत
इंटीग्रेटेड फ्रेट (एकीकृत भाड़ा) काॅम्पलेक्स- प्रस्तावित क्षेत्र में यात्रा के लिए एकीकृत भाड़ा वसूलने का सुझाव, रिंग रोड, एनएच में बड़ा बांकी पुल के पास व कंपनी क्षेत्र में काॅम्पलेक्स होने चाहिये.
शहर के अंदर के रेल लाइन- कंपनी में माल ढुलाई के लिए पुरानी रेल लाइन के फिर से चालू किया जाये
इंटर स्टेट बस टर्मिनल- डिमना एनएच किनारे वसुंधरा स्टेट के नजदीक इंटर स्टेट बस टर्मिनल की योजना
पब्लिक ट्रांसपोर्ट-2027 तक 13. 7 लाख लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे ऐसा अनुमान है, रोड चौड़ीकरण अौर 20 गोलचक्कर को बड़ा व दुरुस्त करना, आदित्यपुर से जमशेदपुर(अक्षेस) के बीच सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए पुल
फ्लाई अोवर- टाटा-कांड्रा रोड अौर जुगसलाई फाटक रोड पर फ्लाई अोवर
पैदल व साइकिल पथ- गोपाल मैदान से वोल्टास बिल्डिंग तक अौर दूसरे छोर में साकची बुलेवर्ड रोड तक, साकची से बिष्टुपुर जाने वाले रोड, न्यू काली माटी रोड साकची बाजार क्षेत्र
पार्किंग- साकची अौर बिष्टुपुर में मल्टी स्टोरी या अंडर ग्राउंड पार्किंग व्यवस्था
पेयजल की सुविधा- मानगो, जुगसलाई, आदित्यपुर में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट व ठोस कचरा प्रबंधन
सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट- मानगो मून सिटी नाला, डिमना नाला, मोहरदा, सोनारी, कपाली, आदित्यपुर, एलआइसी कॉलोनी के पास, नारायणपुर में
नदी किनारे रिवर फ्रंट अौर ग्रीन बिल्डिंग विकसित किया जाये.
प्लान में शामिल क्षेत्र
चांडिल प्रखंड के कपाली, तामुलिया, डोबो आदि क्षेत्र, आदित्यपुर/ गम्हरिया- सीतारामपुर, जमशेदपुर प्रखंड- व्यंगबिल, घाघीडीह, जसकनडीह, कदमडीह, केरूवाडुंगरी, कोचा, पुड़ीहासा, तुपुडांग, बेताकोचा, भिलाई पहाड़ी, देवघर, हुरलुंग, ऐदलबेड़ा, लुपुंगडीह, मनफीटा, नूतनडीह, पोखारी, सिमलडांगा, तुरियाबेड़ा, बेलाझुड़ी, छोटा गोविंदपुर, घोड़ाबांधा, गदरा, प्रकाश नगर, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, कीताडीह, गाढ़ाबासा, करनडीह, परसुडीह, सुंदरनगर इलाके प्लान में शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement