पोस्टमार्टम के बाद शव राउरकेला ले गये परिजन, वहीं होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
बैंक प्रशिक्षु अंकुश की मौत पर सस्पेंस बरकरार
पोस्टमार्टम के बाद शव राउरकेला ले गये परिजन, वहीं होगा अंतिम संस्कार बिष्टुपुर थाना में चाचा के बयान पर अस्वभाविक मौत का हुआ मामला दर्ज जमशेदपुर : बिष्टुपुर के निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में शनिवार को मृत पाये गये एचडीएफसी बैंक के प्रशिक्षु अंकुश ठाकुरदा की मौत अब तक सस्पेंस ही है. पुलिस मौत के […]
बिष्टुपुर थाना में चाचा के बयान पर अस्वभाविक मौत का हुआ मामला दर्ज
जमशेदपुर : बिष्टुपुर के निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में शनिवार को मृत पाये गये एचडीएफसी बैंक के प्रशिक्षु अंकुश ठाकुरदा की मौत अब तक सस्पेंस ही है. पुलिस मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है, अलबत्ता पुलिस मौत काे हादसा मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है. मामले में अंकुश ठाकुरदा के चाचा अमन के बयान पर अस्वभाविक मौत का मामला बिष्टुपुर थाना में दर्ज किया गया है. रविवार को परिवार के लोगों के आने के बाद अंकुश ठाकुदरा के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव लेकर राउरकेला के पनपोश के लिए रवाना हो गये. अंतिम संस्कार वहीं होगा. पोस्टमार्टम में भी शव पर कहीं भी चोट अथवा हथियार से मारने का निशान नहीं पाया गया है. केवल अंकुश की पीठ पर हल्का छीलने का दाग है. यह माना जा रहा है कि ऊंचाई से गिरने के कारण कान के पास चोट लगी है.
हालांकि यह अब तक पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी है कि अंकुश नवनिर्मित भवन में क्या करने गया था? वह भवन में कब गया और उसकी मौत कब और कैसे हुई? अंकुश भवन में अकेले गया था या उसके साथ कोई और भी था? अगर साथ कोई था तो वह कौन था और उसने अंकुश की मौत का क्या संबंध है? अंकुश की मौत पर अभी इन सवालों के जवाब पुलिस को तलाशना है.
बिष्टुपुर के नवी लॉज में रहता था अंकुश
बिष्टुपुर पुलिस ने बताया कि अंकुश बिष्टुपुर वीमेंस कॉलेज के पास नवी लॉज में रहता था. पुलिस ने लॉज के मालिक नवी से भी अंकुश के बारे में पूछताछ की. उसने भी अंकुश की कोई बुराई नहीं की. उसने बताया कि अंकुश के लॉज में आये कुछ ही दिन हुए थे. वह सुबह उठने के साथ ऑफिस चला जाता था. नया लड़का होने के कारण उसके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं थी. शनिवार की रात को अंकुश के परिवार के लोग उसी लॉज में रुके. वहां से अंकुश का लैपटॉप मिला है. लेकिन उससे भी कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है.
शव देखकर चीख उठी मां, फिर बेहोश
रविवार की सुबह अंकुश की मां, चाची और चाचा को पुलिस ने बिष्टुपुर थाना बुलाया. परिवार के सभी लोगों को अंकुश का शव दिखाने पुलिस टीएमएच लेकर गयी. अंकुश का शव देख कर उसकी मां बेहोश हो गयी. अंकुश की मां आैर चाची अस्पताल में जोर-जोर से रोने लगी. पुलिस ने किसी तरह दोनों को शांत कराया. शनिवार की सुबह बिष्टुपुर के नवनिर्मित भवन के बेसमेंट से अंकुश ठाकुरदा का शव बरामद किया गया था.
सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ नहीं
घटना के बाद पुलिस ने कुछ दुकानों के गेट पर लगी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच के दौरान किसी भी फुटेज में अंकुश को नहीं देखा गया. फुटेज नहीं मिलने के कारण पुलिस भी इस केस के अनुसंधान पर विशेष रूप से करते नहीं दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement