फादर सेबेस्टियन का तबादला, बने डिनोबिली ग्रुप के डायरेक्टर
जमशेदपुर : लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें धनबाद के डिनोबिली ग्रुप अॉफ स्कूल का डायरेक्टर बनाया गया है. अब धनबाद में वे डिनोबिली ग्रुप के सभी 9 स्कूल की कमान संभालेंगे. इसके अलावा फादर सेबेस्टियन डिनोबिली स्कूल भूली के भी प्रिंसिपल रहेंगे. दोनों पदों को वे एक साथ कार्यरत रहेंगे. फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा के स्थान पर धनबाद के ही डिनोबिली डिगवाडीह के प्रिंसिपल फादर पायस फर्नांडिस को लोयोला स्कूल जमशेदपुर का नया प्रिंसिपल बनाया गया है.
इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल के तबादले की सूचना स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाअों को दे दी गयी है. गौरतलब है कि फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा ने जमशेदपुर के लोयोला स्कूल में जून 2013 में कार्यभार संभाला था. इससे पूर्व भी वे लोयोला स्कूल में बतौर वाइस प्रिंसिपल कार्य कर चुके थे. लोयोला स्कूल आने से पूर्व फादर सेबेस्टियन भी डिनोबिली डिगवाडीह के प्रिंसिपल थे.
12 जून को नये प्रिंसिपल संभालेंगे कार्यभार. लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा 12 जून तक लोयोला स्कूल में हैं. इसके बाद फादर पायस कार्यभार संभालेंगे. जानकारी के अनुसार गरमी की छुट्टी के बाद फादर सेबेस्टियन एक बार धनबाद जायेंगे. वहां सभी स्कूलों के साथ एक बैठक करने के बाद 12 जून के बाद अधिकारिक रूप से डायरेक्टर का पद संभालेंगे.
धनबाद के डिनोबिली ग्रुप डायरेक्टर फादर विक्टर भी हटे. जेसुइट सोसाइटी की अोर से लोयोला स्कूल के वर्तमान प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन को जिस पद पर भेजा जा रहा है, उस पद पर फिलहाल जमशेदपुर के लोयोला स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल फादर विक्टर मिस्कथ हैं. वे धनबाद के डिनोबिली ग्रुप के सभी 9 स्कूलों के डायरेक्टर हैं. लेकिन अब उन्हें भुवनेश्वर के लोयोला स्कूल में प्रिंसिपल बना कर भेजा जा रहा है.
12 जून को नये प्रिंसिपल संभालेंगे कार्यभार
1992 से 2002 तक लोयोला स्कूल में प्रिंसिपल रह चुके हैं फादर पायस