यहीं से वापस हावड़ा भेज दी जायेगी. इसके साथ ही टिटलागढ़ से हावड़ा आने वाली इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर तक ही आयेगी वहां से उसको वापस कर दिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा. कुछ ट्रेनों को टर्मिनेट भी किया गया है. मालगाड़ियों का परिचालन भी बाधित रहेगा. मेगा ब्लॉक के संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे से लिखित आदेश चक्रधरपुर रेल मंडल को मिल चुका है.
Advertisement
राजखरसावां से बड़ाबाम्बो के बीच मेगा ब्लॉक आज, हावड़ा से टाटा तक ही आयेगी इस्पात
जमशेदपुर. शनिवार को राजखरसावां से बड़ाबाम्बो के बीच करीब सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान 13 लो हाइट सब वे (एलएचएस) का निर्माण कर गार्डर फिट किया जायेगा ताकि मानव रहित फाटक को बंद किया जा सके. इसके चलते शनिवार को हावड़ा से टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर टाटानगर […]
जमशेदपुर. शनिवार को राजखरसावां से बड़ाबाम्बो के बीच करीब सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान 13 लो हाइट सब वे (एलएचएस) का निर्माण कर गार्डर फिट किया जायेगा ताकि मानव रहित फाटक को बंद किया जा सके. इसके चलते शनिवार को हावड़ा से टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर टाटानगर में ही रुक जायेगी.
कई ट्रेन होंगी री- शिड्यूल
मेगा ब्लॉक के दौरान टाटा-एल्लेपी एक्सप्रेस,धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस और चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस री-शिड्यूल कर चलायी जायेगी. दोनों एक्सप्रेस को 2.50 मिनट विलंब से टाटानगर से रवाना किया जायेगा. वहीं चक्रधरपुर हावड़ा पैसेंजर ट्रेन 2.20 मिनट विलंब से रवाना की जायेगी. अप इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस हावड़ा भेज दिया जायेगा. इसके अलावा कई ट्रेनों को सेक्शन में रोक रोक चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement