पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेलर को जब्त करने व चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. सनोज मिस्त्री मूल रूप से गया जिले के नगर प्रखंड बेलागंज, थाना मगध, गांव बजराही का निवासी था. वह सोनारी कपाली बस्ती में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. वह मिलिट्री कैंप में ठेका मजदूर के रूप में काम करता था.
स्थानीय लोग मुआवजा और ट्रेलर जब्त करने की कार्रवाई की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे के बाद सुबह ग्यारह बजे एसडीओ मनोज रंजन घटना स्थल पर पहुंचे और तत्काल दस हजार रुपये मुआवजा मृतक की पत्नी को सौंपा, इसके बाद जाम हटाया गया. कदमा थाना प्रभारी अनुज कुमार ने भी मानवता के नाते दो हजार रुपये की मदद पीड़ित परिवार को की. जाम के कारण मरीन ड्राइव से होकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. वाहनों की लंबी कतार लगी रही. एसडीओ को भी जाम का सामना करना पड़ा. जाम के बीच ही एसडीओ किसी तरह स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से बातचीत की.