25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहमति बनी तो एक ही दिन मनेगा सेंदरा

जमशेदपुर: साकची में दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा एवं दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति दलमा क्षेत्र की गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा की ओर बातचीत की पहल की गयी थी. ताकि सेंदरा तिथि को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो जाये. बैठक के बावजूद हल नहीं निकाला जा सका. यह […]

जमशेदपुर: साकची में दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा एवं दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति दलमा क्षेत्र की गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा की ओर बातचीत की पहल की गयी थी. ताकि सेंदरा तिथि को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो जाये. बैठक के बावजूद हल नहीं निकाला जा सका. यह जानकारी दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति के महासचिव फकीर सोरेन ने दी.

श्री सोरेन ने बताया कि शुक्रवार को आसनबनी में दलमा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की एक बैठक होगी. जिसमें वे दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा के प्रस्ताव को रखेंगे. यदि उसमें आम सहमति बनती है, तो दोनों समिति एक ही दिन सेंदरा उत्सव मनायेंगे.

उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से दलमा क्षेत्र के लोगों से एक ही दिन सेंदरा उत्सव मनाने का आग्रह करेंगे, ताकि आदिवासी समाज की एकता व अखंडता बना रहे. बैठक में दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा की ओर से जुगसलाई तोरोफ परगाना दशमत हांसदा, तालसा माझी बाबा-दुर्गाचरण मुर्मू, हरीश भूमिज एवं दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति दलमा क्षेत्र की फकीर सोरेन व संग्राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें